इसी साल मई में हुई थी शादी

पूछताछ में रवि पंडित ने पुलिस को बताया कि शिवपुर एरिया के हटिया निवासी जयहिंद की शादी इसी साल मई में सारनाथ एरिया के खजुही निवासी लक्ष्मी के साथ हुई थी। शादी के बाद भी खजुही के रहने वाले रवि पंडित का लक्ष्मी से बातचीत करना और उसके घर आना-जाना जारी था। वह जयहिंद की कई तरह से मदद भी करती थी। पत्नी के साथ रवि की नजदीकी जयहिंद को नहीं भाती थी। वह रवि को पत्नी से बात करने और घर आने पर रोक-टोक करता था। रवि को यह बात नागवार लगी और उसने हत्या करने का प्लैन बनाया।

 

कार से ले गया था सोनभद्र

प्लैन के मुताबिक रवि ने सात अगस्त को जयहिंद को नौकरी दिलाने के बहाने फोन करके बुलाया। फिर उसे अपनी कार में बिठाकर सोनभद्र ले गया। शाम को बीयर में जहर डालकर उसे पिला दिया और उसके बाद गाड़ी में बिठाकर बनारस की ओर चल दिया। रास्ते में जयहिंद की मौत हो गयी। करोमा गांव के सामने उसने डेड बॉडी को रोड किनारे फेंक दिया और भाग निकला। रात में पुलिस को डेड बॉडी मिली थी।