ऊपर दिए गए फिल्म डेटा पर गौर किया जाए तो यह बात समझने में देर नहीं लगेगी की हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री के डायरेक्टर्स कॉपी कैट करने में कितने कॉम्फोर्टटेबल हैं. खैर फिल्म स्क्रिप्ट और सॉन्ग म्यूजिक की

कॉपी तो बॉलीवुड में न जाने कब से की जा रही है लेकिन इस बार तो हद ही हो गई.बॉलीवुड गलियारों में खबर है कि इमरान हाशमी और जैकलीन फर्नाडीस की आने वाली फिल्म मर्डर2 के दो

पोस्टर्स फॉरेन फिल्मों से चोरी किए गए हैं. यह फिल्में हैं बेड गाय और एंटी क्राइस्ट.बताया जा रहा है कि फिल्म का पहला पोस्टर कोरियन फिल्म बेड गाय के पोस्टर से इंस्पायर्ड हैं या यह कह  लीजिए कॉपी है, इस पोस्टर में जैकलीन के हाथों में एक राउंड शेप मिरर है जिसमें वह इमरान का चेहरा देख रही है. वही बेड गाय के पोस्टर में सिर्फ इतना फर्क है कि पोस्टर में एक्ट्रेस को राउंड की जगर स्क्वायर शेप का मिरर पकड़े देखा जा सकता है. बेड गाय के पोस्टर में एक्ट्रेस की न्यूड पिक्चर है वहीं मर्डर2 में जैकलीन को रेड फैब्रिक से कवर किया गया है.

अब बात करते हैं फिल्म के दूसरे पोस्टर की इस पोस्टर की थीम को हॉलीवुड फिल्म एंटी क्राइस्ट से एडोप्ट किया गया है. दोनो ही पोस्टर का बैकग्राउंड सेम है बस जहां एंटी क्राइस्ट में पोस्टर में इंटीमेट सीन दर्शाया गया है वहीं मर्डर2 में किस सीन. मजे की बात यह है कि फिल्म के दो और पोस्टर्स तैयार किए गए हैं लेकिन अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया की वो किस फिल्म के पोस्टर्स की कॉपी कैट हैं. 

बॉलीवुड में ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि किसी फॉरेन मूवी से पोस्टर कॉपी किए गए हों. इससे पहले भी बॉलीवुड डायरेक्टर्स कई फिल्मों की स्क्रिप्ट और सॉन्ग म्यूजिक चोरी कर चुके हैं.

1.2008- मूवी रेस का सॉन्ग:- पहली नजर में कैसा जादू कर दिया..... एक कोरियन मूवी के सॉन्ग सारंग

हे यो का कॉपी कैट है.

2.2009-रानी मुखर्जी और शाहिद कपूर स्टारर मूवी दिल बोले हड़िप्पा.... यह मूवी भी फिल्म  शीज द मैन

की कॉपी थी.

3.2011- फिल्म 'जिंदगी मिलेगी ना दोबारा'  भी हॉलिवुड की फिल्म 'लॉर्ड्स ऑफ डॉगटाउन' की कॉपी कही

जा रही है.

Murder 2

 

Murder 2

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk