आईएस को सपोर्ट करना शरिया के खिलाफ
अपने फतवे (धार्मिक आदेश) में बाकर ने कहा है कि आईएस को सपोर्ट करना इस्लामिक शरीया के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम दुनिया को इस वक्त इस्लाम विरोधी संगठनों की ओर से पैदा किए जा रहे खतरों के बारे में सावधान होने की सख्त जरूरत है. नकली इस्लामिक चोले में ये आतंकवादी संगठन इस्लाम को नुकसान पहुंचा रहे हैं. किसी भी एक्स्ट्रिमिस्ट या टेररिस्ट ऑर्गनाइजेशन को सपोर्ट करना इस्लामिक शरीया के पूरी तरह खिलाफ है.

आईस है इंसानियत का दुश्मन: बाकर

बाकर ने कहा कि आईएस और उनके खलीफा किसी भी तरह से इस्लाम को रिप्रजेंट नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि वे न सिर्फ इस्लाम विरोधी हैं बल्कि इंसानियत के भी दुश्मन हैं. इराक और सीरिया में लोगों के खिलाफ बेरहम कार्रवाइयां इस्लाम की मदद नहीं कर रही हैं, बल्कि उसे बदनाम कर रही हैं. उन्होंने इस्लाम का वेस्ट के खिलाफ जो इंटरप्रेटेशन किया है वह पूरी तरह से पोलिटिकल एजेंडे से प्रेरित है. फतवे में बाकर ने कहा है कि आईएस की गतिविधियों को किसी भी तरह से समर्थन देना इस्लाम के उसूलों के खिलाफ है. इसलिए मैं सभी मुसलमानों से अपील करता हूं कि उनके कामों की निंदा करें और उनके द्वारा सताए जा रहे लोगों के लिए दुआ करें.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk