- 25 से 30 दिसंबर तक होगा मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल का आयोजन

- सिर्फ दिन में होंगी स्पो‌र्ट्स और कल्चरल एक्टिविटीज

देहरादून : 25 से 30 दिसंबर तक मसूरी में आयोजित होने वाले विंटरलाइन कार्निवाल में अब नाइट प्रोग्राम नहीं होंगे। सभी कार्यक्रमों को दिन में कराने का निर्णय लिया गया है। जिसमें उत्तराखंडी फूड फेस्टिवल, रोलर स्केटिंग व ¨रक रेस, मैराथन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रॉक क्लाइंबिंग व मार्शल आर्ट प्रदर्शन, नुक्कड़ नाटक, फैंसी ड्रेस शो एवं फन गेम्स आदि शामिल रहेंगे। हालांकि अभी कार्यक्रमों को अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

25 दिसंबर को होगा आगाज

कचहरी परिसर स्थित एसडीएम कार्यालय में एसडीएम मीनाक्षी पटवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में तिथि, कार्यक्रम स्थल, कार्निवाल शोभायात्रा, वित्तीय व्यवस्थाओं आदि के बारे में चर्चा हुई। इस दौरान उन्होंने बताया कि दिन में होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम चार दुकान, लंढौर चौक, कुलड़ी पुलिस चौकी के समीप माइशॉप के समीप, शहीद स्थल, गढ़वाल टैरेस, बैंडस्टैंड गांधी चौक आदि स्थानों पर प्रतिदिन आयोजित किए जाएंगे। जिसमें स्थानीय लोक कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी। 25 दिसंबर को शोभायात्रा के साथ कार्निवाल का शुभारंभ होगा और 28 दिसंबर तक चलेगा। बैठक में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी, मसूरी स्पोटर्स एसोसिएशन के एसएस रावत, सुरेश गोयल, बिजेंद्र पुंडीर, मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश नारायण माथुर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।