ज़ोया अख़्तर द्वारा निर्देशित ये फ़िल्म 15 जुलाई को सिनेमाघरों में पहुंची। हृतिक कहते हैं, “मैं चाहता हूं कि ज़ोया अख़्तर मेरे, फ़िल्म ‘ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा’ का सीक्वेल बनाने के विचार से प्रेरित होकर इस बारे में सोचे। सीक्वेल पांच साल बाद के बारे में होना चाहिए। उसमें एक नया सफ़र हो, कुछ और समस्याएं हों। क्या पता ऐसा हो भी जाए.”

ये बात हृतिक रोशन ने मुम्बई में फ़िल्म के प्रचार के लिए किए गए एक कार्यक्रम के दौरान कही। इस कार्यक्रम में फ़िल्म की हीरोइन कैटरीना कैफ़ ने सड़क पर मोटरसाइकिल चलाई और हृतिक उनके पीछे बैठे।

हृतिक रोशन इन दिनों अपनी एक और फ़िल्म के सीक्वेल को लेकर चर्चा में हैं। मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार उनकी फ़िल्म ‘कृष’ के सीक्वेल के सैटेलाइट राइट्स 38 करोड़ रूपयों में बिके हैं जो अब तक किसी भी हिंदी फ़िल्म के राइट्स के लिए दी गई सबसे ज़्यादा रकम है। फ़िल्म फ़िल्म का प्रीप्रोडक्शन काम चल रहा है और शूटिंग अभी शुरु नहीं हुई है। फ़िल्म में हृतिक रोशन के अलावा प्रियंका चोपड़ा, विवेक ओबरॉय और चित्रांगदा सिंह भी हैं।

बाइकर कैटरीना

फ़िल्म ‘ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा’ के कार्यक्रम के दौरान हृतिक न सिर्फ़ कैटरीना कैफ़ के साथ बाइक पर बैठे बल्कि वो कैटरीना की बाइक चलाने के क़ायल भी हो गए।

कैटरीना की तारीफ़ करते हुए हृतिक ने कहा, “कैटरीना के पीछे बैठने की बात से पहले मैं थोड़ा घबरा रहा था लेकिन बाद में मैं उनसे बहुत प्रभावित हुआ। बहुत कम ही लड़कियां इस तरह से ट्रैफ़िक के बीच में बाइक चला सकती हैं.”

कैटरीना का कहना था कि उन्हें बाइक चलाना पसंद है और वो आगे भी बाइक चलाना चाहती हैं। लेकिन अब तक उन्हें ये मौका नहीं मिला था। बातों-बातों में कैटरीना ने ये भी कहा कि वो चाहती हैं कि कोई उन्हें बाइक तोहफ़े में दे। उनका इशारा शायद हृतिक रोशन की तरफ़ था जो एक बाइक कंपनी के ब्रैंड अम्बैसेडर हैं। हृतिक ने भी कहा कि वो कैटरीना का इशारा समझ रहे थे। देखना दिलचस्प होगा कि क्या हृतिक कैटरीना को तोहफ़े में मोटरबाइक देंगे।

फ़िल्म ‘ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा’ में हृतिक और कैटरीना के साथ फ़रहान अख़्तर, अभय देओल और कल्कि कोचलिन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

 

International News inextlive from World News Desk