आने वाली फ़िल्म 'टू स्टेट्स' में उनके और अर्जुन कपूर के बीच कुछ अंतरंग दृश्य हैं साथ ही चुंबन दृश्य भी हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके पिता महेश भट्ट इस बात पर नाराज़गी ज़ाहिर नहीं करेंगे तो आलिया ने कहा, "क्या आपने मेरे पिता की फ़िल्में नहीं देखीं. वो भी तो बोल्ड होती हैं. पर्दे पर मैं महेश भट्ट की बेटी नहीं बल्कि एक कलाकार हूं. मुझे नहीं लगता कि उन्हें कोई एतराज़ होगा."Alia Bhatt

दोस्ती या महज़ प्रमोशन?
फ़िल्म के एक प्रमोशनल इवेंट में आलिया और अर्जुन दोनों ही काफ़ी मौज मस्ती के मूड में नज़र आए. जब दोनों से पूछा गया कि क्या दोनों की ये केमेस्ट्री रियल लाइफ़ में भी है या ये सिर्फ़ प्रमोशन के हथकंडे हैं.

इस पर अर्जुन कपूर थोड़े नाराज़ होते हुए बोले, "हम कलाकार हैं लेकिन साथ ही इंसान भी हैं. कोई मशीन नहीं हैं कि हमारे कोई इमोशन नहीं होंगे. हम कोई स्विच ऑफ़ स्विच ऑन मोड में काम नहीं करते. आलिया और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं. हमने सेट पर काफ़ी मज़े में काम किया और हमारी वही दोस्ती यहां भी दिख रही है."
'टू स्टेट्स' में आलिया ने एक दक्षिण भारतीय लड़की का किरदार निभाया है तो वहीं दूसरी ओर अर्जुन कपूर एक पंजाबी लड़के बने हैं.

क्या अपने रोल के लिए उन्होंने किसी तरह की तैयारी की?
क्या अपने किरदारों के लिए कोई उच्चारण की क्लास ली? इसके जवाब में अर्जुन कपूर बोले, "हमारे निर्देशक अभिषेक बर्मन शुरुआत से ही चाहते थे कि हमारे किरदार कैरीकेचर की तरह ना लगें. हम फ़िल्म में बिलकुल आम लड़के लड़की की तरह बोल रहे हैं. जैसे दूसरी फ़िल्मों में दिखाते हैं ना कि दक्षिण भारतीय किरदार है तो वो ख़ास अंदाज़ में बोलेगा, ऐसा इस फ़िल्म में नहीं है."

अर्जुन की नाराज़गी

Arjun and Alia

फ़िल्म की शूटिंग के दौरान और प्रमोशन के दौरान कई बार मीडिया में अर्जुन और आलिया की कथित नज़दीकियों की ख़बरें सुर्खियां बनती रहीं. जब इस पर सवाल किए गए तो अर्जुन कपूर कई बार मीडिया पर नाराज़ हुए और बोले, "आप लोगों को बस चले तो कल हमारी सगाई करवा दीजिए और परसों शादी." 'टू स्टेट्स' चेतन भगत के उपन्यास पर आधारित है. इसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला और करण जौहर हैं और निर्देशक अभिषेक बर्मन हैं. फ़िल्म 18 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है.

International News inextlive from World News Desk