असम में प्रधानमंत्री का चुनावी एलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के दौरे पर आज असम पहुंचे। तिनसुकिया में पहली चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद पीएम मजौली में अपनी दूसरी चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि उन्हें राज्य में तरूण गोगोई वाली सरकार से लड़ाई नहीं करनी बल्कि बेरोजगारी से लड़ना है और विकास को मुद्दा बनाना है।

कांग्रेस पर निशाना

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने सुना था कि कांग्रेस में पैसा खाने की आदत है और कहीं से भी कुछ भी मार लेने की आदत है। लेकिन उन्हें मालूम नहीं था कि कांग्रेस की सरकारें इतने सुंदर आईलैंड को भी खा जाती है। पीएम ने तिनसुकिया से असम विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत की। यहां एक नाया नारा देते हुए उन्होंने कहा कि असम में एक ही आनंद सर्बानंद। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो असम में ऐसी खुशहाली छाएगी कि बच्चों को पढ़ाया जाएगा 'ए' फॉर असम। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि मेरे तीन एजेंडे हैं- विकास, तेज गति से विकास और चारों तरफ विकास।

असमिया भाषा में अभिवादन

तिनसुकिया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले असमिया भाषा में वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सर्वानंद सोनोवाल की खूब तारीफ की और उन्हें अपने उत्तम मंत्रियों में से एक बताया। आजादी के समय देश के जो सबसे पांच खुशहाल राज्य थे उनमें से एक असम भी था लेकिन अब असम की गिनती 5 सबसे गरीब राज्यों में होती है। अमीर राज्य को गरीब बनाने का पाप कांग्रेस ने किया है। आजादी के 60 साल बाद भी 2000 गांवों में बिजली का खंभा नहीं पहुंचा है, असम के कई गांव ऐसे हैं जहां बिजली नहीं पहुंची है। मोदी ने ये भी कहा कि सीएम तरुण गोगोई से मेरी कोई लड़ाई नहीं है, मेरी लड़ाई गरीबी, भ्रष्टाचार से है।

पानी और चाय की बात

पीएम मोदी ने कहा कि रेगिस्तान में पानी की किल्लत समझ में आती है लेकिन इतना पानी होने के बाद भी असम के लोग पानी को तरसते हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारे चाय बागान में काम करने वाले लोगों ने चाय की चुस्की लेते-लेते हिंदुस्तान के लोगों में ऊर्जा भरने का काम किया है। असम की चाय उबाल-उबाल कर मैं लोगों में ऊर्जा भरा करता था। यही तो चाय है जिस चाय ने दुनिया भर में हिंदुस्तान के प्रति चाह पैदा कर दी है

शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के सहारे लड़ाई

पीएम ने शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि असम में हालात बदल जाएंगे अगर गरीब को शिक्षा, युवाओं को रोजगार और बूढ़ों के लिए दवाएं सुनिश्चित किया जाए। हमारी सरकार बनेगी तो असम में ऐसी खुशहाली छाएगी कि बच्चों को पढ़ाया जाएगा 'ए' फॉर असम। बता दें कि असम में 4 और11 अप्रैल को दो चरणों में चुनाव होने हैं। असम में विधानसभा की 126 सीटें हैं और बीजेपी 91 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पार्टी ने 24 सीटें असम गण परिषद को दी हैं जबकि बाकी सीटें बोडो पीपुल्स फ्रंट और दो अन्य छोटी पार्टियों को दी गई हैं। भाजपा ने केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल को असम में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है, जो माजुली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk