-मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आयोजित हुआ गली क्रिकेट

-पुलिस-प्रशासन की टीम के साथ पब्लिक ने खेला मैच

VARANASI

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने अनूठा तरीका निकाला। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों और पब्लिक के बीच गली क्रिकेट का आयोजन किया। पहला मैच गुरुवार को शिवाला स्थित चेतसिंह किला ग्राउंड में खेला गया। अधिकारी बनाम नाइट किंग्स इलेवन के बीच खेले गए गली क्रिकेट मैच में दोनों टीमों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। काशी निर्वाचन टीम के तत्ववाधान में आयोजित गली क्रिकेट मैच नाइट किंग्स इलेवन में क्षेत्रीय सभासद सहित स्थानीय मतदाता शामिल रहे। पुलिस व प्रशासनिक ऑफिसर्स इलेवन में एसएसपी समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे। टॉस जीतकर नाइट

किंग्स इलेवन ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहला विकेट एसएसपी नितिन तिवारी ने विकेट कीपर के रूप में कैच लेकर किया।

मजबूत बनेगा लोकतंत्र

डीएम योगेश्वर राम मिश्र ने विधानसभा चुनाव के तहत आठ मार्च को मतदान दिवस पर शत-प्रतिशत मतदान की अपील किया। कहा कि मजबूत लोकतंत्र की बुनियाद तभी सम्भव है, जब प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगा। उन्होंने लोगो से अपील किया कि मतदान का का मौका पांच साल बाद आता है। इस लिए मतदाताओं को पर्वो की भांति ही इस महापर्व पर मतदान करने के लिये दृढ़संकल्पित रहना चाहिए। एसएसपी नितिन तिवारी ने कहा कि मतदाताओं

को जागरूक करने के लिए अन्य स्थानों पर भी गली क्रिकेट का आयोजन किया जाएगा।