म्यांमार ने शुरु किया ऑपरेशन
म्यांमार ने घने जंगलों में बैठे उग्रवादियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरु कर दिया है। ज्ञात हो कि भारतीय सेना के ऑपरेशन के बाद से NSCN-K उग्रवादी संठनन ने भारत से बदला लेने के लिए प्रयास शुरु कर दिए हैं। खबर है कि भारत की सीमा से सटे जंगलों में छुपे बैठे इन दहशतगर्दों को खदेड़ा जा रहा है। वहीं, भारत में सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। माना जा रहा है कि बीस उग्रवादी भारतीय सीमा में प्रवेश कर चुके हैं और बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।

खापलांग के प्रत्यर्पण की मांग

खबर यह भी है कि 18 भारतीय सैनिकों की हत्या करने वाले एनएससीएन (खापलांग) गुट का प्रमुख एसएस खापलांग फिलहाल म्यांमार के यंगून शहर में इलाज करा रहा है। एनएसए अजीत डोभाल म्यामांर दौरे के दौरान वे खापलांग को भारत सौंपने और मौजूदा ट्रेनिंग कैंपों के खिलाफ भारत-म्यांमार की संयुक्त सैन्य कार्रवाई पर भी बात करेंगे। गृह मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार खुफिया एजेंसियों ने पिछले दो दिनों में उग्रवादी गुटों के बीच हुई फोन पर बातचीत पकड़ी है। इनमें उग्रवादी म्यांमार ऑपरेशन का बदला लेने की बात कर रहे थे। माना जा रहा है कि इसके लिए 20 उग्रवादी भारत की सीमा में घुस चुके हैं। राज्य सरकारों को सभी अहम प्रतिष्ठानों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा गया है। इस संबंध में गृह मंत्रालय ने इन राज्यों को विस्तृत एडवाइजरी जारी की है। इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसियों को इन आतंकियों का पता लगाकर उन्हें खत्म करने को कहा गया है।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk