29 सितंबर को चेन्नई में बोर्ड के चुनाव होने वाले हैं.

बीसीसीआई की मार्केटिंग कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए श्रीनिवासन ने कहा, "मैं अध्यक्ष पद के लिए फिर चुनाव लड़ूँगा. आप प्रेस वाले हो. आप लोग समर्थकों और विरोधियों की संख्या के बारे में बता रहे हो."

आईपीएल में स्पॉट फ़िक्सिंग मामला सामने आने के बाद से ही एन श्रीनिवासन दबाव में हैं. आईपीएल की चेन्नई सुपर किंग्स टीम के मालिक श्रीनिवासन हैं और उनके दामाद गुरुनाथ मेयप्पन को भी मुंबई पुलिस ने इस मामले की जाँच के क्रम में गिरफ़्तार किया था.

पाबंदी

मेयप्पन का नाम सामने आने के बाद एन  श्रीनिवासन ने अध्यक्ष के रूप में नियमित कामकाज से अपने को अलग कर लिया है. उनकी जगह ये कामकाज जगमोहन डालमिया देख रहे हैं.

हालाँकि पिछले दिनों दिल्ली में हुई बीसीसीआई की अनुशासनात्मक समिति की बैठक की उन्होंने अध्यक्षता की, जिसमें  श्रीसंत और अंकित चव्हाण पर आजीवन पाबंदी लगाने का फ़ैसला हुआ था.

बीसीसीआई की मौजूदा व्यवस्था के मुताबिक़ अध्यक्ष का नाम प्रस्तावित और उसका समर्थन करने की बारी दक्षिणी क्षेत्र की है. लेकिन जिस उम्मीदवार का वे समर्थन कर रहे हैं, वो उम्मीदवार उस क्षेत्र के बाहर का भी हो सकता है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने श्रीनिवासन के समर्थकों ने उम्मीद जताई है कि उनके पास संख्या बल मौजूद है.

बीसीसीआई के अध्यक्ष के रूप में श्रीनिवासन का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. वे दो साल के लिए अध्यक्ष चुने गए थे. लेकिन अपना कार्यकाल एक साल और बढ़ाने के लिए चुनाव लड़ सकते हैं.

International News inextlive from World News Desk