-महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में नैक टीम तीन दिन आज से करेगी मूल्यांकन

-स्टूडेंट्स के साथ ही पैरेंट्स से भी करेगी संवाद

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में नैक टीम पहुंच चुकी है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन की धुकधुकी भी बढ़ गई है। टीम तीन दिन तक यूनिवर्सिटी का मूल्यांकन करेगी। इसके लिए 24 से 26 सितंबर तक 20 मीटिंग करेगी। काशी विद्यापीठ के कुल 24 विभागों का मूल्यांकन प्रस्तावित है। विभागों के अतिरिक्त नैक टीम हॉस्टल, लाइब्रेरी, सेंट्रल ऑफिस, वित विभाग, एनएसएस एवं एनसीसी, परीक्षा विभाग का भी अवलोकन और मूल्यांकन करेगी। इसी के साथ अभिभावकों से भी चर्चा करेगी। विद्यापीठ का नैक मूल्यांकन विद्यापीठ की स्थापना के शताब्दी दशक में पूरा हो रहा है तो हर किसी की निगाहें इस ओर हैं।

दो पार्ट में टीम करेगी मूल्यांकन

नैक टीम दो भागों में बंटकर विभागों का निरीक्षण करेगी। 24 सितंबर को टीम ए सबसे पहले हिन्दी विभाग में जाएगी। उसके बाद संस्कृत, अंग्रेजी और इतिहास विभाग में जाएगी। टीम बी मंचकला विभाग, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र और राजनीति विज्ञान विभाग में पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभाग की विशेषता देखेगी। 25 सितंबर को टीम ए वाणिज्य, शिक्षाशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, समाजकार्य, कम्प्यूटर साइंस, सांख्यिकी, गणित और अर्थशास्त्र विभाग का भ्रमण करेगी। टीम बी गांधी अध्ययनपीठ, विधि, पत्रकारिता संस्थान, ललित कला, उर्दू, पत्रकारिता विभाग और दर्शन विभाग में जाएगी। तीसरे दिन अर्थात 26 सितंबर टीम ए हास्टल और टीम बी स्वास्थ्य केंद्र, खेलकूद विभाग, एनसीसी, एनएसएस कार्यालय का भ्रमण करेगी।

कक्षाओं में चर्चा करेगी नैक टीम

सात सदस्यी नैक टीम के अध्यक्ष प्रो। एडीएन बाजपेयी, पूर्व कुलपति रीवा विश्वविद्यालय एवं हिमाचल विश्वविद्यालय होंगे। प्रो। वी विजय कुमार, पूर्व कुलपति लॉ विश्वविद्यालय, भोपाल समन्वयक सदस्य के प्रो। शीला प्रसाद, हेड रीजनल सेंटर, हैदराबाद, प्रो केए रवीश, बॉटनी विभाग, मैसूर विश्वविद्यालय, प्रो। सत्यनारायण चक्रवर्ती, संस्कृत विभाग, रविन्द्र भारती विश्वविद्यालय, कलकत्ता उक्त टीम के सदस्य होंगे। प्रो। केराम बंगलुरू, नैक टीम के सलाहकार सदस्य होंगे। विश्वविद्यालय में पठन-पाठन पूर्ववत होगा। नैक टीम कक्षाओं में छात्रों से भी चर्चा करेगी।