दूसरी बार दी मात

व‌र्ल्ड नंबर वन राफेल नाडाल ने डेविड फेरर को हराकर फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अंतिम-4 में अब नडाल की ब्रिटेन के एंडी मरे से टक्कर होगी. नडाल ने फेरर को दूसरी बार सेमीफाइनल में मात दी है. बीते साल फ्रेंच ओपन फाइनल में अपने ही देश के डेविड फेरर को हराकर रोलां गैरों में आठवां खिताब जीतने वाले नडाल ने 2014 फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में फेरर को 4-6, 6-4, 6-0, 6-1 से हराया है.

फोरहैंड पर नियंत्रण

मैच के बाद नडाल ने कहा है कि शुरुआत में फेरर मुझसे काफी अच्छा खेल रहे थे. लेकिन मैंने अपने फोरहैंड पर नियंत्रण पा लिया जिसके बाद मुझे खुदपर विश्ववास हो गया कि अब मैं मैच जीत सकता हूं. नडाल ने फ्रेंच ओपन में कुल 65 मैच खेल हैं जिसमें उन्होंने 64 जीते हैं. 2009 में वो रोबिन शोल्डरलिंग के हाथों चौथे दौर में हारे थे. दूसरी ओर एंडी मरे ने गाएल मोनफिल्स को 6-4, 6-1, 4-6, 1-6, 6-0 से हराया. दूसरा सेमीफाइनल विश्व के दूसरे वरीय खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक और 18वें वरीय अर्नेस्ट गलबिस को बीच होना है. गुलबिस ने फेडरर को क्वार्टर फाइनल में हराया था.

inextlive from News Desk