यूँ तो पूरे मैच के दौरान हल्की बूंदाबाँदी होती रही लेकिन स्थानीय समयानुसार सात बजे के आसपास कोर्ट में इतनी फिसलन हो गई कि खेल को एक दिन के लिए स्थगित करना पड़ा। फ्रेंच ओपेन टेनिस के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब फ़ाइनल एक दिन में पूरा नहीं किया जा सका है। इससे पहले 1973 में बारिश के कारण स्थगित हुए फ़ाइनल में रोमानिया के इली नासतासे ने यूगोस्लाविया के निकी पिलिच को हराया था।

अगर जोकोविच यह मैच जीतते हैं तो वह लगातार चौथी बार ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीतेंगे। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी होने और नडाल को लगातार तीन ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिताओं के फ़ाइनल में हराने के बावजूद जोकोविच इस मैच में अंडरडॉग के तौर पर उतरे थे। कुछ समय के लिए यह बात सही भी लगी जब जोकोविच पहले तीन गेम नडाल से हार गए जिसमें दो गेम उनकी अपनी सर्विस पर ही थे।

यह देखते हुए कि इस प्रतियोगिता के दौरान नडाल की सर्विस सिर्फ एक बार टूटी है और पूरे साल उन्होंने क्ले कोर्ट पर सिर्फ एक सेट ही गंवाया है, जोकोविच के लिए इसके बाद उबर पाना बहुत कठिन था।

जोकोविच की वापसी

लेकिन जोकोविच किस मिट्टी के बने हैं इसका अंदाजा़ इस बात से हो गया जिस तरह से उन्होंने तीसरे सेट में वापसी की। हल्की बूंदाबाँदी के बीच दोनों ने उच्च कोटि की बेस लाइन रैलीज़ का प्रदर्शन करते हुए पूरी ताकत से गेंद पर प्रहार किए। पहले सेट में शानदार फ़ोरहैंड विनर लगा कर नडाल ने बढ़त बनाई।

दूसरे सेट की शुरुआत में भी जोकोविच फिर दबाव में आ गए और मैच में दूसरी बार उन्होंने ब्रेक प्वाएंट पर डबल फ़ॉल्ट किया। रैलीज़ में जोकोविच नडाल पर थोड़े भारी जरूर पड़ रहे थे लेकिन उनसे गलतियाँ भी हो रही थीं। नडाल ने अपना ट्रेडमार्क बैक हैंड पास लगा कर दूसरा सेट भी अपने नाम किया।

इससे पहले यह दोनों तीन बार 2006, 2007 और 2008 में रोलां गेरों पर एक दूसरे से भिड़ चुके हैं और तीनों बार नडाल की सीधे सेटों में जीत हुई है। तीसरे सेट में जिस तरह नडाल ने जोकोविच की सर्विस तोड़ी उससे लगा कि इतिहास अपने आप को दोहराने जा रहा है लेकिन सभी जोकोविच ने खेल में शानदार वापसी की।

सोमवार को भी बारिश के आसार

सहसा जोकोविच सभी बड़े प्वाएंट जीतने लगे और लगातार छह गेम जीत कर न सिर्फ उन्होंने तीसरा सेट जीता बल्कि अपने आपको मैच जीतने का भी मौका प्रदान करवाया। चौथे सेट के पहले गेम में 45 शॉट्स की रैली हुई लेकिन अंक जोकोविच को मिला। उन्होंने बैक हैंड पास लगा कर गेम भी जीता।

नडाल ने अपनी सर्विस पर गेम जीत कर स्कोर 2-1 किया लेकिन तभी जोरों से बारिश आ गई और खेल जो रुका तो शुरू नहीं हो पाया। सोमवार को खेल स्थानीय समय के अनुसार दोपहर स्थानीय समयानुसार एक बजे शुरू होगा लेकिन इस दिन भी बारिश होने का संभावना व्यक्त की जा रही है।

International News inextlive from World News Desk