प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर की अपील

मेघालय और नागालैंड में विधानसभा की सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू हो चुकी है। सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चुनावों के लिए जनता से अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर मेघालय और नागालैंड की जनता से ज्यादा संख्या में वोट करने की के लिए कहा है। मेघालय में जहां 18.4 लाख मतदाता तीन हजार से ज्यादा मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे। वहीं नागालैंड में 11,91,513 मतदाता करीब 2,156 मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे।

इन दो विधानसभा सीटों पर नही हो रही वोटिंग

बतादें कि मेघालय एवं नागालैंड में 60-60 सीटे हैं लेकिन दोनों राज्यों में एक-एक सीट पर मतदान नहीं हो रहा है। मेघालय में 18 फरवरी को पूर्व गारो हिल्स जिले में आईईडी विस्फोट में एनसीपी के उम्मीदवार जोनाथोन एन संगमा की हत्या होने से विलयन नगर में चुनाव रद्द हो गया है। वहीं नागालैंड में उत्तरी अंगामी द्वितीय विधानसभा सीट पर एनडीपीपी प्रमुख नीफियू रियो के निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जाने से यहां भी मतदान नहीं हो रहा है।

भाजपा कांग्रेस के बीच यहां हो रही कड़ी टक्कर

मेघालय में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर के आसार है। यहां कांग्रेस पिछले 10 वर्षों से शासन कर रही है। हालांकि इस बार भाजपा ने यहां परकांग्रेस को पॉवर से बाहर फेंकने के लिए फिलहाल कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। वहीं नागालैंड में भाजपा को नीफियू रियो की नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के साथ किनारे लगने की उम्मीद है। यहां एनडीपीपी 40 सीटों से चुनाव लड़ रही हैं। वहीं भाजपा ने 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

मुख्य सचिव के साथ मारपीट मामले में आईएएस अधिकारियों ने की केजरीवाल से माफी की मांग

National News inextlive from India News Desk