- नगर आयुक्त व सपा पार्षद के बीच वार्ड में लाइट्स लगवाने पर हुई झड़प

BAREILLY: स्ट्रीट लाइट्स के मुद्दे पर थर्सडे को नगर निगम में सपा पार्षद नासिर और नगर आयुक्त शीलधर सिंह यादव की तीखी झड़प हो गई। सपा पार्षद ने वार्ड में करीब 12 स्ट्रीट लाइट्स लगवाने के नाम पर मंजूरी ली, लेकिन नगर आयुक्त के आपत्ति जताने और लाइट्स न मुहैया होने की बात पर सपा पार्षद बिगड़ गए। दोनों के बीच शुरू हुई बहस ने जुबानी जंग की शक्ल ले ली। नगर आयुक्त ने पार्षद का काम न होने की चेतावनी दे दी। साथ ही, हाथ जोड़कर पार्षद से कहा कि बात खत्म हो गई हो, वे जाएं, लेकिन पार्षद कुर्सी से न हिले। इस पर नगर आयुक्त खुद ही ऑफिस से बाहर जाने की बात कह जाने को उठ खड़े हुए, तब जाकर सपा पार्षद बाहर गए।

ऑफिस में आने पर रोक लगाई

नगर आयुक्त ऑफिस पहुंचे वार्ड 65 इंग्लिशगंज के पार्षद नासिर ने स्ट्रीट लाइट्स मुहैया कराने की मांग की। इस पर नगर आयुक्त ने प्रकाश अधीक्षक जितेन्द्र उपाध्याय से रिपोर्ट मांगी। प्रकाश अधीक्षक ने बताया कि कुछ हफ्तों पहले ही पार्षद की मांग पर स्ट्रीट लाइट्स भेजी गई। जिन्हें पार्षद ने अपने आवास फिश इंक्लेव के आसपास ही लगवा दी। सपा पार्षद ने शहर भर में बिना मानक लाइट्स लगाने और सड़क बिछाने के आरोप लगाए। वहीं नगर विकास मंत्री आजम खां के करीबी नेता के एरिया में भी काम कराने के आरोप लगाए। इस पर नगर आयुक्त गुस्सा हो गए। सपा पार्षद के जाने के बाद नगर आयुक्त ने चपरासी को बुलाकर पार्षद के ऑफिस में आने पर पाबंदी लगा दी। वहीं सपा पार्षद ने घटना के खिलाफ शासन व पार्टी में कंप्लेन करने की बात कही।