अलोपीबाग चौराहे पर जाम लगाकर आंदोलन की दी चेतावनी

नगर स्वास्थ्य अधिकारी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

ALLAHABAD: शनिवार की सुबह-सुबह अलोपी देवी मंदिर के पास उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब साफ-सफाई के दौरान काम कर रहे सफाई कर्मचारी को एक दुकानदार ने थप्पड़ जड़ दिया। फिर क्या था एकजुट हुए सफाई कर्मचारियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। अल्लापुर जोन के कर्मचारियों ने कामकाज ठप कर अलोपीबाग चौराहे पर जाम लगा दिया। अधिकारियों के समझाने व आरोपी दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के बाद ही कर्मचारियों का गुस्सा शांत हुआ।

मंदिर के पास कर रहा था सफाई

अल्लापुर जोन से संबद्ध सफाईकर्मी महेश शनिवार की सुबह अलोपीदेवी मंदिर के पास सफाई कर रहा था। एक दुकानदार ने सड़क पर कई ईट रखा हुआ था। सफाईकर्मी मुकेश ईट हटाकर सफाई करने लगा तो दुकानदार ने नाराज होकर उसकी पिटाई कर दी और वहां से भाग निकला। साथी कर्मचारी की पिटाई की जानकारी होते ही अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचकर नगर निगम के अधिकारियों को बुलाने और दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की जिद पर अड़ गए। जाम की सूचना पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा। अरुण और जोनल अधिकारी मुन्ना लाल मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कर्मचारियों को समझा कर मामला शांत कराया। कर्मचारियों ने 24 घंटे के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर हड़ताल की चेतावनी देकर जाम समाप्त कर दिया। दोपहर में आरोपी दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।