-गंदगी फैलाने पर 35 का हुआ चालान

नगर निगम का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी है। मंगलवार को भेलूपुर और वरुणापार जोन में अभियान चलाया गया। इस दौरान गंदगी फैलाने पर 35 लोगों का चालान हुआ, जबकि 14,230 रुपया जुर्माना वसूला गया। भेलूपुर जोन में दो बिल्डिंग मैटीरियल के दुकानदारों पर कार्रवाई की गई। सड़क पर रखे गई गिट्टी, बालू और ईटों को जब्त कर लिया गया। इस मौके पर कमिश्नर दीपक अग्रवाल, नगर आयुक्त डॉ। नितिन बंसल समेत अन्य अफसर मौजूद थे। वहीं वरुणापार जोन में वरुणा पुल से चौकाघाट और चौकाघाट से संस्कृत यूनिवर्सिटी की बाउंड्रीवॉल तक दोनों ओर 14 जगहों पर अतिक्रमण तोड़े गए.

बॉक्स

जीटी रोड पर कनकपुरा से गोलगड्डा के बीच सड़क के दोनों ओर एक निजी मोबाइल कम्पनी अंडरग्राउंड केबल बिछा रही है। कम्पनी ने केबल सड़क पर छोड़ दिया था, इससे राहगीरों को दिक्कत हो रही थी। मंगलवार को नगर निगम ने अभियान के दौरान केबल को जब्त कर लिया और कम्पनी के अधिकारियों को दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी दी।