-- एजेंसी ओनर का 28.50 लाख रुपए का पोस्ट डेट चेक निगम ने भेजा

-- पॉवर कॉरपोरेशन के सीएमडी ने प्लांट की बिजली बहाल करने के निर्देश दिए

BAREILLY: पॉवर कॉरपोरेशन के झटके से बेहाल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को जल्द ही फिर से करंट देने की तैयारी शुरू हो गई है। बकाए पेमेंट को लेकर पॉवर कॉरपोरेशन की कार्रवाई से ठप पड़ा प्लांट जल्द ही फिर से चालू होने वाला है। पॉवर कॉरपोरेशन के सीएमडी ने एजेंसी के पोस्ट डेट चेक को मंजूरी देने के साथ ही प्लांट की पॉवर सप्लाई फिर से बहाल करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इससे पिछले कई दिनों से ठप पड़े प्लांट पर तालेबंदी का खतरा भी टल गया है। पॉवर कॉरपोरेशन के फ्ख् लाख रुपए का बकाया अदा न करने पर प्लांट की एक हफ्ते पहले बिजली काट दी गई थी।

पोस्ट डेट चेक पर हामी

एक हफ्ते पहले पॉवर सप्लाई काटे जाने से प्लांट में कूड़े का निस्तारण और फ्यूल बनाने का काम ठप पड़ गया था। वहीं प्लांट चलाने वाली एजेंसी एकेसी डेवलेपर्स के ओनर ने भी बकाए बिल का पेमेंट करने से साफ इंकार कर दिया था, जिस पर नगर आयुक्त ने एजेंसी के ओनर के खिलाफ लीगल नोटिस जारी की थी। इसके बाद एजेंसी ओनर ने पॉवर कॉरपोरेशन का बकाया अदा करने के लिए निगम को ख्8.भ्0 लाख रुपए का पोस्ट डेट चेक भेजा था। वेडनसडे को पॉवर कॉरपोरेशन ने यह चेक निगम से मंजूर कर लिया। जिसके बाद प्लांट को फिर से एक्टिव मोड में लाने की कवायद शुरू हो गई है।