- टाउनहाल में शोक प्रस्ताव के बाद बैठक स्थगित करने पर किया हंगामा

-अब 11 सितम्बर को होगी बैठक, रखे जाएंगे विकास से जुड़े प्रस्ताव

VARANASI

टाउनहाल में गुरुवार को मिनी सदन की बैठक शोक प्रस्ताव के बाद स्थगित हो गई। इसके बाद तो पार्षदों ने देर तक हंगामा किया। दरअसल टाउनहाल में मेयर मृदुला जायसवाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम के साथ शुरू हुई सदन की कार्यवाही के दौरान भाजपा पार्षद राजेश यादव 'चल्लू' ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक प्रस्ताव रखा। इसके बाद उन्होंने सदन को स्थगित करने की बात कही। इस पर निर्दलीय पार्षद अजीत सिंह ने कहा कि नौ महीने बाद मिनी सदन की बैठक हो रही है। इसमें 30 पार्षदों ने कुल 81 प्रश्न पूछे हैं। विकास सम्बंधी प्रस्ताव भी दिए गए हैं। ऐसे में सदन स्थगित होने पर ये प्रश्न पूछे नहीं जा सकेंगे और न ही प्रस्ताव रखा जा सकेगा। इसी के बाद हंगामा शुरू हो गया। आखिरकार सर्वसम्मति से तय किया गया कि 11 सितम्बर को टाउनहाल में सुबह 11 बजे से बैठक होगी। इसके बाद मेयर ने सदन की कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा की।

इन पार्षदों ने रखी बात

निर्दल पार्षद अजीत सिंह ने सदन स्थगित किये जाने पर तर्क दिया कि नियमानुसार कोई प्रश्न नगर निगम के साधारण अधिवेशन के प्रथम दिन के अतिरिक्त किसी दिन नहीं पूछा जाएगा। इसलिए आज सदन स्थगित होती है तो सभी प्रश्न बेकार हो जाएंगे। वहीं कांग्रेस पार्षद दल के नेता सीताराम केशरी का कहना था कि सदन में एक बार यह तय हो जाए कि शोक प्रस्ताव सदन की कार्यवाही से पूर्व प्रस्तुत किया जाना चाहिए या कार्यवाही के बाद। नहीं तो यह पूरा कार्यकाल शोक प्रस्ताव के नाम पर ही खत्म हो जाएगा। सपा पार्षद दल के नेता कमल पटेल ने आईपीडीएस की ओर से खोद कर छोड़ी गयी गलियों के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। पार्षद बबलू शाह, अंकित यादव, मनोज कुमार, बेलाल अहमद, मो। ओकास, अफजाल अंसारी, रमजान अली, हारुन अंसारी व सीता शर्मा ने सफाई और सीवर प्रॉब्लम दूर करने की मांग उठाई।