-व्यापारियों ने जुलूस निकालकर प्रभारी नगर आयुक्त को सौंपा पत्रक

नगर निगम की दुकानों का किराया बढ़ाने सम्बंधी प्रस्ताव के विरोध में शुक्रवार को विश्वेश्वरगंज के व्यापारियों ने दोपहर तक अपनी दुकानें बंद रखीं। विश्वेश्वरगंज व्यापार मंडल के तत्वावधान में जुलूस निकालकर नगर निगम पहुंचे। व्यवसायियों ने प्रभारी नगर आयुक्त अजय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा और किराया बढ़ाने सम्बंधी प्रस्ताव वापस लेने की मांग की।

मेयर बोलीं, अभी नहीं हुआ फैसला

नगर निगम पहुंचे व्यापारियों को बातचीत के लिए मेयर मृदुला जायसवाल ने अपने कक्ष में बुलाया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता व महामंत्री अलखनाथ गोस्वामी ने नगर निगम नियमावली का हवाला देते हुए किराया न बढ़ाने की मांग उठाई। महापौर ने कहा कि अभी इस सम्बंध में सिर्फ प्रस्ताव तैयार किया गया है। कोई फैसला नहीं हुआ है। मिनी सदन में चर्चा होने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। इस मौके पर अशोक सेठ, संजीव सिंह, राजेश त्रिवेदी, सोमनाथ मौर्या, भगवान दास, जयप्रकाश समेत सैकड़ों व्यापारी थे।