- निगम को दो दिन में वसूलना है 2 करोड़ 96 लाख

- 22 करोड़ 4 लाख वसूल चुका निगम

- 25 करोड़ का था टारगेट, 15 मार्च को समाप्त हो गई थी छूट

DEHRADUN: हाउस और कॉमर्शियल टैक्स का टारगेट पूरा करना नगर निगम के लिए चुनौती पूर्ण हो गया है. निगम को दो दिन के भीतर 2 करोड़ 96 लाख रुपए टैक्स वसूलना है. निगम अभी तक 22 करोड़ 4 लाख टैक्स वसूल चुका है, चालू वर्ष में 25 करोड़ का टारगेट रखा गया था. निगम का कहना है कि संडे के दिन भी आम जनता से टैक्स जमा करने की अपील की गई है.

20 परसेंट की छूट समाप्त

निगम की ओर से हाउस और कॉमर्शियल टैक्स पेयर को 20 परसेंट की छूट दी गई थी. बावजूद टैक्स पेयर ने टैक्स जामा करने में रुचि नहीं दिखाई. 15 मार्च को निगम ने टैक्स में दिए जाने वाली छूट को समाप्त कर दिया है, 31 मार्च के बाद टैक्स पेयर पर कितनी पैनल्टी लगायी जाएगी, इस पर अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में फैसला लिया जाएगा.

संडे के दिन भी दफ्तर रहेगा खुला

निगम के पास एक दिन में 2 करोड़ 96 लाख टैक्स वसूली का टारगेट है, लेकिन टैक्स डिपार्टमेंट ने संडे के दिन भी ऑफिस खोलने को फैसला लिया है. ऐसे में कर अधीक्षक ने टैक्स पेयरों से टैक्स जमा करने की अपील की है.

दो निगम के भीतर निगम को 2 करोड़ 94 लाख रुपए का टैक्स वसूलना है, 22 करोड़ 4 लाख रुपए वसूल चुका है. 25 करोड़ का टैक्स वसूली का टारगेट रखा गया था.

पूनम रावत, कर अधीक्षक