कंसल्टेंट कंपनी एनके बिल्डकॉन को स्मार्ट सिटी बनाने की मिली जिम्मेदारी

कंपनी के प्रतिनिधि शहर में पहुंचे, आज लिया जाएगा पत्रकारों से सुझाव

VARANASI

पब्लिक के सपनों का शहर बनाने के लिए उन्हें यह बताना जरूरी होगा कि स्मार्ट सिटी है क्या। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए कंसल्टेंट कंपनी को नियुक्त कर दिया गया है लेकिन स्मार्ट सिटी का ब्लू प्रिंट बिना जनता के सुझाव के तैयार नहीं किया जा सकता है। इसके लिए नगर निगम गुरुवार से स्मार्ट सिटी के लिए जनता से सुझाव लेना शुरु करने वाली है। नगर निगम प्रेक्षागृह में शाम चार बजे से एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

बनारस को स्मार्ट सिटी बनाने का जिम्मा कंसल्टेंट कंपनी एनके बिल्डकॉन को दिया गया है। बुधवार को एनके बिल्डकॉन के प्रतिनिधि शहर में पहुंच गए हैं।

कंसल्टेंट कंपनी लेगी जानकारी

कंसल्टेंट कंपनी ने नगर निगम, वीडीए, जल कल व जल निगम समेत विकास से जुड़े विभागों से संपर्क शुरू कर दिया है। कंसल्टेंट कंपनी यह जानने की कोशिश कर रही है कि शहर में कौन-कौन सी योजनाएं चल रही हैं, जो योजना पूरी हो चुकी है वह क्या है और फिलहाल स्मार्ट सिटी के लिए क्या मौजूद है। इसके तहत हृदय योजना, अमृत योजना, नमामि गंगे, जेएनएनयूआरएम, क्फ्वें-क्ब्वें वित्त आयोग, अवस्थापना व छोटे से छोटे मदों से हो चुके, हो रहे या होने वाले काम की जानकारी ली जाएगी।