सपा प्रत्याशी को भारी भरकम अंतर से हराकर लगातार दूसरी बार जीती सीट सपा दूसरे, कांग्रेस तीसरे व बसपा चौथे नंबर पर, 22 की जमानत जब्त allahabad@inext.co.in ALLAHABAD: प्रथम नागरिक का दर्जा देने के साथ ही शहर के सरकार की बागडोर एक बार फिर जनता ने निर्वतमान मेयर अभिलाषा गुप्ता के हाथों में सौंप दी है। अभिलाषा ने इस बार सपा प्रत्याशी विनोद चंद्र दुबे को भारी-भरकम अंतर से पराजित करके मेयर की कुर्सी अपने नाम कर ली है। तीसरे नंबर पर कांग्रेस रही। बसपा को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। चुनाव में मेयर पद पर भाग्य आजमाने वाले 22 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी है। आसपास भी नही फटके विरोधी भाजपा प्रत्याशी मतगणना की शुरुआत से ही दूसरों से आगे रहीं। अभिलाषा गुप्ता को कुल 131297 वोट मिले। दूसरे नंबर पर रहे सपा के विनोद चंद्र दुबे को 67913 वोट हासिल हुए। उन्हें 63384 वोट से हार का सामना करना पड़ा। तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी विजय मिश्रा को 64589 वोट मिले। शुरुआती दौर में वह दूसरे नंबर पर थे लेकिन शाम होते-होते तीसरे पायदान पर खिसक गये। किसको मिला कितना वोट प्रत्याशी पार्टी कुल मिले वोट मतों का प्रतिशत अभिलाषा गुप्ता नंदी भाजपा 131297 40.3 विनोद चंद्र दुबे सपा 67913 20.84 विजय मिश्रा कांग्रेस 64579 19.82 रमेश चंद्र केसरवानी बसपा 24969 7.66 फूलचंद्र दुबे निर्दलीय 10086 3.1 सलिल श्रीवास्तव आप 4695 1.44 नंदू निर्दलीय 2548 0.78 अतुल चौरसिया निर्दलीय 2435 0.75 प्रदीप कुमार निर्दलीय 1759 0.54 रईस अहमद निर्दलीय 1651 0.51 राजीव कुमार निर्दलीय 1533 0.47 मनीष जायसवाल निर्दलीय 1289 0.4 उमेश गुप्ता निर्दलीय 1103 0.34 मंजेश कुमार एनसीपी 1091 0.33 अशोक जायसवाल निर्दलीय 927 0.28 अभिनव श्रीवास्तव निर्दलीय 924 0.28 कुंवरजी निर्दलीय 907 0.28 राजेश उपाध्याय निर्दलीय 881 0.27 सुधांशु शुक्ला निर्दलीय 732 0.22 ऊषा जोशी निर्दलीय 660 0.2 शौर्यदीप निर्दलीय 635 0.19 हामिद अली निर्दलीय 562 0.17 सरवर हुसैन निर्दलीय 556 0.17 आशा केसरवानी निर्दलीय 535 0.16 नोटा 1544 0.47 फीसदी कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त नगर निगम के मेयर पद के लिए कुल 24 प्रत्याशी खड़े थे और इनमें से विजयी अभिलाषा गुप्ता और सपा प्रत्याशी को छोड़कर सभी की जमानत जब्त हो गई। चुनाव आयोग के आंकड़ों पर जाएं तो कुल पड़े मतों का 19.82 फीसदी वोट पाने वाले कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत भी नही बची। बता दें कि 24 नवंबर को हुई वोटिंग में कुल 30 फीसदी वोट पड़े थे। इसका 40 फीसदी अकेले अभिलाषा गुप्ता को मिले। खुशी मनाने पहुंचे मंत्री नंदी, झूमे समर्थक मेयर पद का अधिकारिक परिणाम घोषित होने में शाम छह बज गए। तब तक भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का मजमा लग चुका था। सभी मेयर निर्वाचन अभिलाषा गुप्ता का सम्मान करने पहुंचे थे। इसी बीच अभिलाषा गुप्ता के पति और स्टांप और नागरिक उड्डयन मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी भी अपने समर्थकों के साथ मुंडेरा मंडी पहुंच गए। देखते ही देखते जय श्रीराम के नारे भी लगने लगे। अभिलाषा की लगातार दूसरी जीत पर समर्थक खुशी से झूम उठे। आरओ पांडाल में समर्थकों के अचानक घ़ुस जाने से थोड़ी देर अराजकता का माहौल रहा लेकिन फिर सब शांत हो गया। फैक्ट फाइल कुल उम्मीदवार- 24 पद की आरक्षित श्रेणी- अनारक्षित कुल पड़े मतों की संख्या- 325811 नगर निगम में कुल मतदाता- 1074588 कुल नोटा- 1544 मतदान प्रतिशत- 30.32 विजेता को मिले वोट- 40.3 फीसदी निकटतम प्रतिद्वंदी को मिले वोट- 20.84 फीसदी जमानत जब्त को मिले वोट- 38.38 फीसदी नोटा का प्रतिशत- 0.47 फीसदी