- शिकायत पर अतिक्रमण हटाने पहुंची थी टीम

- हंगामा बढ़ा तो मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स

BAREILLY:

हार्टमैन पुल के पास स्थित मोहल्ला चौधरी में रोड पर लगे ईटों के अवैध कब्जा हटाने के लिए फ्राइडे को जब नगर निगम की टीम पहुंची तो वहां ईट व्यापारियों ने हंगामा काट दिया। और विरोध करने लगे। जब टीम ने ईटों को उठाना शुरू किया तो विरोध में तूल पकड़ लिया। एक दुकानदार ने टीम को मारने के लिए ईट तक उठा ली। हंगामें के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने दो दुकानदारों को भी उठा लिया।

शिकायत पर हटाने पहुंची थी टीम

अतिक्रमण हटाओ टीम के साथ मौजूद आनंद ने बताया कि मोहल्ला चौधरी में ईट का काम करने वाले कुछ दुकानदारों ने रोड पर ही अतिक्रमण कर रखा है, जिसकी शिकायत वार्ड के पार्षद ने नगर आयुक्त से की। नगर आयुक्त ने तत्काल कार्रवाई के आदेश देकर अतिक्रमण हटाओ टीम को अतिक्रमण हटाने के लिए भेजा। जब टीम मौके पर पहुंची तो दुकानदारों ने उनसे समय मांगना शुरू कर दिया.,लेकिन जब टीम नहीं मानी और ईटों को ट्राली में भरकर लाने लगी तो उनमें से एक दुकानदार ने ईट उठाकर टीम पर हमला करने के लिए दौड़ा। जैसे तैसे टीम ने अपने आप को बचाया। जब हंगामा बड़ा तो किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो दुकानदारों को थाने ले गई।