-अतिक्रमण हटाने गई टीम बिजली मीटर देख चौंकी

- बिजली विभाग के कर्मचारियों ने काटा कनेक्शन, फिर उठाए गए खोखे

BAREILLY:

नगर निगम की टीम के अतिक्रमण हटाने के दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों एक बड़ी कारगुजारी का खुलासा हुआ, जब कुतुबखाना रोड स्थित दर्जन भर से अधिक अवैध खोखे में बिजली के मीटर पाए गए, जिसे देख नगर निगम टीम का माथा ठनक गया। लिहाजा, बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर कनेक्शन कटवाया गया। तब कहीं, जाकर सामान जब्तीकरण और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो सकी।

14 खोखे किए गए ध्वस्त

नगर निगम की ओर से थर्सडे को अयूब खां चौराहा स्थित सपा कार्यालय से कुतुबखाना होते हुए इंद्रा मार्केट डलावघर तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अतिक्रमण प्रभारी उत्तम कुमार वर्मा के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में 14 अवैध खोखे ध्वस्त किए गए। सपा कार्यालय के सामने 1 खोखा, 1 काउंटर, 1 बेंच, तख्त जब्त किया गया। इसके अलावा करीब तीन दर्जन कुर्सियां, स्टूल, बेंच समेत कई काउंटर जब्त कर ट्रैक्टर ट्राली के जरिए नगर निगम पहुंचाया गया। इस दौरान प्रभारी के साथ दुकान संचालकों ने अभद्र व्यवहार किया, लेकिन मौजूद पुलिस फोर्स के चलते उनका आक्रोश परवान नहीं चढ़ सका। बताया कि अब बकरीद के बाद अभियान चलाया जाएगा।

करीब एक दर्जन अवैध खोखों में बिजली मीटर लगे हुए मिले। बिजली मीटर की वजह से अभियान प्रभावित रहा। अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।

जयपाल सिंह पटेल, अतिक्रमण अभियान प्रभारी, नगर निगम

अस्थाई बिजली मीटर दिए जाते हैं। नगर निगम अगर इन्हें अवैध मानता है तो वह अतिक्रमण अभियान में हमें भी शामिल करें। ताकि जांच व कार्रवाई हो सके।

पीएम मोगा, नोडल अधिकारी, बिजली विभाग