बरेली : नगर निगम के बहुमंजिला दफ्तर का नक्शा आखिरकार करीब तीन महीने बाद बरेली विकास प्राधिकरण ने पास कर दिया। हालांकि, पास हुआ नक्शा फिलहाल बीडीए ने नगर निगम को नहीं दिया है। नक्शा पास करने की शर्त है कि नजूल की जमीन होने की वजह से सरकार का अनापत्ति प्रमाण पत्र होना जरूरी है। यानी, बीडीए नगर निगम को नक्शा तभी सौंपेगा जब शासन नजूल की जमीन की एनओसी जारी कर देगा। इसके अलावा दो दिन पहले नगर निगम के पास करीब 8.38 लाख का डिमांड नोट भी जारी किया गया है।

12.30 करोड़ से बनेगा भवन

नगर निगम का प्रस्तावित नया भवन 1754 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनेगा। इसमें भूतल के अलावा तीन मंजिल बननी हैं। इसके लिए अवस्थापना निधि से 12.30 करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुके हैं। बिल्डिंग के निर्माण में सिविल कार्य के अलावा इलेक्ट्रिक कार्य, प्लंब¨रग व फायर फाइटिंग सिस्टम आदि लगाने का भी काम होगा।

नीचे माननीय-अधिकारियों का दफ्तर, ऊपर लेखा-जोखा

प्रस्तावित बहुमंजिला भवन में भूतल पर प्रशासनिक भवन बनेगा। इसमें महापौर कार्यालय, नगर आयुक्त कार्यालय, पार्षद कक्ष, स्वास्थ्य विभाग, मिनी कॉन्फ्रेंस हॉल, अपर नगर आयुक्त कार्यालय का निर्माण होना है। पहले तल पर निर्माण विभाग व लेखा विभाग। दूसरे पर मुख्य बोर्ड हॉल, जलकल विभाग, टैक्स विभाग व विधि विभाग बनना है। तीसरे में स्मार्ट सिटी के लिए विंग हॉल होगा।

वर्जन

नगर निगम का नक्शा सशर्त पास कर दिया गया है। नजूल लैंड होने की वजह से सरकार की एनओसी मिलने के बाद मानचित्र सौंपा जाएगा।

- डॉ। सुरेंद्र कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष, बीडीए