एक्सक्लूसिव

- नगर निगम ने दी केडीए को 53 पार्को के लिए एनओसी

KANPUR: नगर निगम के बदहाल पड़े पार्को को केडीए चमकाएगा। बाउंड्रीवॉल, पॉथवे के साथ ग्रीनरी भी डेवलप करेगा। केडीए को नगर निगम से 53 पार्को को एनओसी भी मिल गई है। जिससे इन पार्को को संवारने की तैयारियां केडीए ने तेज कर दी हैं। इससे पहले भी केडीए क्लीन यूपी ग्रीन यूपी प्रोजेक्ट के तहत तीन दर्जन से अधिक पार्कों को डेवलप कर चुका है।

83 में से 53 की एनओसी

क्लीन यूपी ग्रीन यूपी प्रोजेक्ट के तहत केडीए ने 83 पार्क चिन्हि्त किए थे। ये सभी पार्क नगर निगम के होने के कारण केडीए ने इनकी एनओसी मांगी। नगर निगम ने इनमें से 53 पार्क को एनओसी दे दी है। बाकी बचे पार्कों को नगर निगम खुद डेवलप कर रहा है।

सबसे अधिक पार्क साउथ सिटी के

नगर निगम ने जिन 53 पार्को की एनओसी केडीए को दी उनमें से अधिकतर पार्क साउथ सिटी के हैं। इनमें देहली सुजानपुर, सत्यम विहार, किदवई नगर, श्याम नगर, गुजैनी, बर्रा विश्व बैंक, दामोदर नगर आदि मोहल्लों के पार्क शामिल हैं। इन पार्को की मौजूदा स्थिति का संबंधित जूनियर इंजीनियर से सत्यापन और एस्टीमेट तैयार कराया जा रहा है। जिससे कि टेंडर किए जा सके। केडीए के चीफ इंजीनियर वीके गोयल के मुताबिक जल्द ही टेंडर किए जाएंगे।