- मंडे को नगर विकास के साथ होनी है नगर निगम की मीटिंग

- कचरा, सफाई, लाइट जैसे मसले पर होगी लंबी बातचीत

PATNA: मंडे को एक बार फिर से दिन के उजालों में शहर की लाइट पर बात होनी है। इससे पहले भी इस पर बात होती रही है, लेकिन शाम होने के बाद शहर में अंधेरा राज आज भी कायम है। जबकि नगर विकास लगातार नगर निगम और उसकी टीम को इसको लेकर निर्देश देती रही है। इसके बाद भी मेन रोड से लेकर लिंक रोड तक की हालत खराब रहती है। कंडीशन इतनी खराब हो चुकी है कि हाईमास्क लाइट से लेकर स्ट्रीट लाइट तक में अंधेरा पसरा रहता है।

सफाई और कचरा पर भी बन सकती है बात

नगर विकास नगर निगम के साथ एक बार फिर से बैठक करने जा रहा है। इस बार लाइट के साथ-साथ कचरा, सफाई और फागिंग को लेकर भी बात होनी है। शहर में गिरती सफाई व्यवस्था और कचरे के उठाव में लेट-लतीफी की वजहों पर भी बात होनी है। नगर विकास ने इस मीटिंग में आने के लिए तमाम ऑफिसर्स को बाई नेम लेटर लिखकर बुलाया है, ताकि सही से अपडेट जानकारी मिल पाए। अपर नगर आयुक्त प्रभु राम के नाम भी लेटर आया है। वो छुट्टी पर चल रहे हैं। उनके बदले कौन देख रहे है निगम ऑफिस को उससे रिलेटेड कोई खास जानकारी नहीं है।