- नगर निगम मुख्यालय में हर तरफ पसरी है गंदगी

- निगम का बेसमेंट बन गया है मच्छरों की नर्सरी

परिसर में मौजूद रहते हैं नगर आयुक्त और मेयर कोई नहीं देता ध्यान

VARANASI

शहर की सफाई जिनके हवाले है वह खुद गंदगी के बीच हैं। उन्हें इससे जरा भी परेशानी नहीं है तभी तो सफाई पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। हम बात कर रहे हैं नगर निगम की। सिगरा स्थित मुख्यालय परिसर में जबरदस्त गंदगी है। जबकि यहीं पर हर रोज नगर आयुक्त और मेयर मौजूद रहते हैं। इसके साथ ही सैकड़ों कर्मचारी और पार्षद भी रहते हैं। नगर निगम परिसर के सामने का हिस्सा तो थोड़ा साफ नजर आता है लेकिन अंदर प्रवेश करते ही हर तरफ गंदगी ही गंदगी नजर आती है। बेसमेंट में अरसे से गंदा पानी भरा है। इसमें डेंगू, मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी देने वाले मच्छर पनपते हैं। बिल्डिंग में जहां-तहां जानवर अपना बसेरा बनाए रहते हैं। जिस मैदान में गाडि़यां पार्क होती हैं उसमें कीचड़ पसरा है। डस्टबिन आदि जहां रखे गए हैं उस स्थान की हालत कूड़ाघर जैसी है।

गंदगी का ऐसा आलम

- निगम मुख्यालय के सामने रहती है सफाई, पिछला हिस्से में गंदगी की भरमार

- कूड़े से भरी गाडि़यां रहती है खड़ी, कीचड़ और गंदगी से उठती है बदबू

- नगर आयुक्त के ऑफिस के सामने के पार्क एरिया में रखा है कूड़ा कंटेनर और गंदगी से भरे ट्रैक्टर।

नगर निगम की सफाई सक्षता

- निगम के पास क्ख्फ् कूड़ा उठाने वाली गाडियां है

- ख्700 सफाई कर्मियों के जिम्मे पूरे शहर की सफाई है

- शहर के कई हिस्सों में निजी संस्था कर रही सफाई

- पांच सौ टन क्षमता का एक वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट

-वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को चालू करने के लिए अरसे से हो रही मशक्कत

ढेरों हैं गड़बडि़यां

- शहर में कभी-कभार ही होती है साफ-सफाई

- सफाई कर्मियों काम में करते हैं जबरदस्त लापरवाही, नहीं करते वक्त पर सफाई

- कूड़ाघरों में कई-कई दिनों तक सड़ता रहता है कूड़ा

- डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन में भी हो रही लापरवाही

- शहर की जनता भी सफाई व्यवस्था में नहीं करती है सहयोग