-नगर निगम हर ward में नामित करेगा दस-दस स्वच्छता दूत

-25 सितंबर से दो अक्टूबर तक मनाए जा रहे स्वच्छता सप्ताह का नगर निगम ने तैयार किया blue print

VARANASI

शहर को स्वच्छ करने में स्वच्छता दूत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के निर्देश पर ख्भ् सितंबर से दो अक्टूबर तक मनाए जा रहे स्वच्छता सप्ताह का ब्लू प्रिंट नगर निगम की ओर से तैयार किया गया है। इसके तहत स्वच्छता दूतों की कार्यशाला होगी जिसके लिए ख्7 सितंबर का दिन तय हुआ है। सुबह क्क् बजे चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल में कार्यशाला का आयोजन होगा जिसमें स्वच्छता दूतों को नामित पत्र के साथ पहचान पत्र प्रदान किया जाएगा। नगर आयुक्त डॉ। श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि प्रत्येक वॉर्ड में क्0-क्0 स्वच्छता दूतों को नामित किया गया है। इस तरह कार्यशाला में कुल नौ सौ स्वच्छता दूत कार्यशाला में शिरकत करेंगे। महापौर रामगोपाल मोहले की अध्यक्षता में कार्यक्रम होगा। इसमें कमिश्नर, जिलाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। बताया कि कार्यशाला में स्वच्छता दूतों को स्वच्छता विवरण पुस्तिका भी प्रदान की जाएगी जिसमें मिशन के सभी तत्व संग्रहित हैं। कार्यशाला में इन तत्वों की तकनीकी तौर पर जानकारी दी जाएगी।

साख को रखेंगे ध्यान

स्वच्छता दूत का चयन करने के लिए उनकी साख, सामाजिक दायरा व सक्रियता को ध्यान में रखकर किया गया है। इसके अलावा कार्यशाला में ही पांच ऐसे सुपरवाइजरों को सम्मानित किया जाएगा जो स्वच्छता एप को फॉलो करते हुए बेहतरीन कार्य किया है। इसी क्रम में पांच कर्मी भी सम्मानित होंगे जिन्होंने शहरी विकास मंत्रालय के स्वच्छता अभियान के आनलाइन परीक्षा को पास किया है। वहीं व्यक्तिगत शौचालय निर्माण योजना में महती भूमिका निभाने वाले पांच कर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में एक हजार लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई जाएगी।