- बार-बार सड़क किनारे अवैध कब्जा होने पर नगर निगम ने अपनाया कड़ा रुख

- नगर आयुक्त ने जोनल अधिकारियों को अतिक्रमणकारियों की लिस्ट बनाने का दिया निर्देश

>varanasi@inext.co.in

VARANASI

अतिक्रमण हटाने के बावजूद फिर से अवैध कब्जा जमाने पर नगर निगम ने कड़ा रुख अपनाया है। हटवाने के बाद अगर किसी ने दोबारा अतिक्रमण किया तो दोगुना जुर्माना लगाने के साथ ही बाहर रखा उसका सामान भी जब्त कर लिया जाएगा। वहीं किसी व्यक्ति ने अगर दो बार से ज्यादा अतिक्रमण किया तो उसके खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई होगी। नगर आयुक्त डॉ। नितिन बंसल ने सभी जोनल अधिकारियों को डेली अपने एरिया का भ्रमण करने का निर्देश दिया है। ताकि वहां फिर अतिक्रमण ना होने पाए। इसके लिए अतिक्रमणकारियों की लिस्ट बनाकर कार्रवाई करने को कहा है।

टीम के जाते ही फिर से कब्जा

नगर निगम अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर दुकानदारों और अन्य व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई जरूर करता है, लेकिन अतिक्रमण फिर से वहां काबिज हो जाते हैं। इसमें निगम के कुछ कर्मियों और पुलिस की संलिप्तता की भी बात सामने अाई है।

यहां दोबारा अतिक्रमण की शिकायत

चेतगंज, नई सड़क, गोदौलिया, गिरजाघर, मैदागिन, भेलूपुर, चौकाघाट, लक्सा रोड, काशी स्टेशन-राजघाट मार्ग, बेनियाबाग, पांडेयपुर, आजमगढ़ रोड, भदैनी

ाईलाइटर

- नगर निगम एक्ट 1959 के तहत अतिक्रमण करने पर चालान, जुर्माना व सामान जब्त करने की कार्रवाई होगी।

- स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण के हिसाब से निगम पांच हजार से पचास हजार रुपये तक जुर्माना लगाता है।

- नगर सम्पत्ति विरोपक अधिनियम के तहत बार-बार अतिक्रमण करने पर एफआईआर व जेल तक हो सकती है।

एक नजर

-15 दिन चला निगम का अभियान

- 338 अतिक्रमणकारियों का हुआ चालान

- 1.34 लाख रुपये वसूला गया जुर्माना

- 142 अतिक्रमण तोड़े गए

- 58 जगहों पर चला अभियान

कई जगहों पर दोबारा अतिक्रमण करने की शिकायत मिल रही है। जोनल अधिकारियों को इस सम्बंध में सख्त ताकीद की गई है। अगर अतिक्रमण नहीं रुका तो सम्बंधित व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा।

डॉ। नितिन बंसल, नगर आयुक्त