-मध्यमेश्वर में सीवर ओवरफ्लो की समस्या से परेशान लोगों का टूटा सब्र

-सपाजनों ने जलकल के जीएम ऑफिस का किया घेराव, की नारेबाजी

-कर्मचारियों ने सीवर साफ कराने के बाद जेई को कराया मुक्त

बड़ा गणेश और मध्यमेश्वर में सीवर ओवरफ्लो की समस्या से खिन्न बाशिदों के सब्र का बांध मंगलवार को आखिरकार टूट गया। क्षेत्रीय नागरिकों ने सपा पार्षद भईया लाल यादव व हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक यादव के नेतृत्व में जलकल विभाग के जेई मंगलदेव वर्मा को बंधक बना लिया। सूचना मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पहुंचे कर्मचारियों ने सीवर साफ कराने के बाद किसी तरह जेई को मुक्त कराया। राजेश गुरु, पवन, रवि पांडेय आदि ने आरोप लगाया कि सूचना देने के बाद भी सीवर की सफाई नहीं कराई जा रही थी। इस बीच समाजवादी पार्टी के अन्य पार्षदों व कार्यकर्ताओं ने जलकल विभाग का घेराव कर दिया। ध्वस्त सीवर व्यवस्था व दूषित पेयजल सप्लाई को ठीक कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।

जीएम ने दी सात दिनों की मोहलत

सपा नेताओं ने कहा कि पूरे शहर में गंदगी व्याप्त है। बारिश के कारण नालियां चोक हो जा रही हैं। इससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। सीवर जाम होने से दूषित जल जर्जर पेयजल पाइप लाइन में प्रवेश कर जाता है। गंदा पानी ही लोगों के घरों में सप्लाई हो रही है। संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है। जलकल विभाग के जीएम ने मांगपत्र लेकर समस्या का निदान करने की बात कही। पार्टी की ओर से एक सप्ताह की मोहलत भी दी गई। इस दौरान पार्षद कमल पटेल, हारून अंसारी, वरुण सिंह, सत्यप्रकाश सोनकर, विवेक यादव, दिनेश पटेल, सचिन प्रजापति आदि शामिल रहे। संचालन विवेक यादव व धन्यवाद मनोज यादव ने दिया।