जल्द ही खुलेगा आधार पंजीकरण केंद्र

ALLAHABAD: सिमकार्ड लेना हो, बाईक का रजिस्ट्रेशन कराना हो या फिर किसी भी गवर्नमेंट या प्राइवेट योजना का लाभ लेना हो तो उसमें शामिल होने के लिए आधार कार्ड प्राथमिकता के आधार पर मांगा जा रहा है। लेकिन शहर में अभी बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जिनका आधार कार्ड नहीं बन सका है। ऐसे लोगों को अब आधार कार्ड बनवाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। नगर निगम कैंपस में नि:शुल्क आधार कार्ड बन जाएगा। जल्द ही नगर निगम में आधार पंजीकरण केंद्र खुलने जा रहा है।

दो एजेंसियों को सौंपी जिम्मेदारी

नगर निगम के पूछताछ कार्यालय में पंजीकरण केंद्र स्थापित होगा। इसके संचालन की जिम्मेदारी खलासी लाइन निवासी सूरज कुमार गुप्ता और मातादीन का पुरवा पुराना, फाफामऊ निवासी तरुण कुमार सिंह को सौंपी गई है। नगर आयुक्त हरिकेश चौरसिया ने कुछ शर्तो के साथ पंजीकरण केंद्र संचालन की जिम्मेदारी सौंपी है। शर्तो के मुताबिक आधार कार्ड नि:शुल्क बनेगा। आधार कार्ड बनाए जाने की लोगों को जानकारी हो सके, इसके लिए नगर निगम कैंपस में जगह-जगह बोर्ड लगाया जाएगा।