- पब्लिक की लगातार कंप्लेन करने के बाद भी नहीं दूर हो रही है परेशानी

- स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में उठा फॉगिंग मशीन का मामला

- डेंगू के मसले पर निगम एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से कोई नहीं आया

- मशीन ठीक नहीं होने की वजह से बढ़ी है परेशानी

PATNA : आधे घंटे में निगम की स्टैंडिंग कमेटी की मीटिंग खत्म हो गई। एक प्रस्ताव पर भी निगम एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से बोर्ड में बात करने के लिए कोई ऑफिसर नहीं आया और न ही किसी ने वो दस्तावेज भेजे जिसमें यह पूछा गया था कि डेंगू के मसले पर पटना नगर निगम एडमिनिस्ट्रेशन क्या कर रहा है। इसके बाद से कमिश्नर के खिलाफ निंदा प्रस्ताव के बाद स्टैंडिंग कमेटी की मीटिंग को स्थगित कर दिया गया, लेकिन इसके बाद भी डेंगू के मसले पर स्टैंडिंग कमेटी में चर्चा चलती रही। अध्यक्षता कर रहे मेयर ने बताया कि दर्जनों एरिया में डेंगू का कहर जारी है। इसके बाद भी पानी की निकासी और फॉगिंग के छिड़काव पर काम नहीं किया जा रहा है। मेयर अफजल इमाम ने कहा कि हर वार्ड से काउंसलर शिकायत कर रहे हैं, लेकिन निगम एडमिनिस्ट्रेशन कान में तेल डालकर सोया है। नतीजा यह हो गया कि दुर्गापूजा से लेकर अब तक ब्ख् से अधिक केस सामने आ गए हैं। इसके बाद भी निगम एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से लगातार लापरवाही बरती जा रही है।

हर सर्किल से आ रहे हैं केस, मशीन खराब पड़ी हुई है

जानकारी हो कि बीस दिनों के अंदर शहर के विभिन्न जगहों पर मच्छरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि पीएमसीएच से लेकर तमाम प्राइवेट अस्पतालों में इसका केस बढ़ता ही चला जा रहा है। इसके बाद भी निगम की ओर से डेंगू को रोकने के लिए किसी भी तरह का काम नहीं किया जा रहा है। हद तो यह हो गया कि अब चारों सर्किल मिलाकर ब्ब् से अधिक फॉगिंग मशीन खराब पड़ी है। उसका मेनटेनेंस से लेकर नए की खरीदारी तक पर काम नहीं किया जा रहा है। मेयर अफजल इमाम ने कहा कि निगम एडमिनिस्ट्रेशन लापरवाही की हद को पार कर रहा है।

मच्छरों के आगे दम तोड़ रही है निगम की म्ब् मशीन

बांकीपुर सर्किल - क्0 फॉगिंग मशीन में से 7 खराब है।

कंकड़बाग सर्किल - क्0 फॉगिंग मशीन में से 8 खराब।

नूतन राजधानी सर्किल - ख्म् छोटी और क् बड़ी फागिंग मशीन, इसमें से क्भ् काम कर रही है।

पटना सिटी सर्किल - क्7 छोटी, एक बड़ी मशीन लेकिन एक भी ठीक नहीं।