-नगर निगम में टैक्स में छूट की तारीख बढ़ाने के साथ ही करदाताओं की दिलचस्पी घटी

-25 से 31 जुलाई में करदाता आए 1896, 1 से 16 अगस्त तक महज 1154 ने ही जमा किया

<-नगर निगम में टैक्स में छूट की तारीख बढ़ाने के साथ ही करदाताओं की दिलचस्पी घटी

-ख्भ् से फ्क् जुलाई में करदाता आए क्89म्, क् से क्म् अगस्त तक महज क्क्भ्ब् ने ही जमा किया

BAREILLY: BAREILLY: नगर निगम की ओर से करदाताओं को टैक्स में छूट की मियाद भले ही बढ़ाई गई हो लेकिन करदाता इस राहत में दिलचस्पी नहीं ले रहे। निगम की बोर्ड बैठक में करदाताओं को राहत देने के मकसद से लिया गया यह फैसला खुद निगम के खजाने के लिए आफत साबित हो रहा है। क् से क्म् अगस्त तक निगम के टैक्स काउंटर पर महज क्क्भ्ब् लोगों ने ही बकाया टैक्स जमा कराने में दिलचस्पी दिखाई। जबकि टैक्स में क्0 फीसदी की छूट की सीमा अगस्त तक बढ़ाए जाने से पहले ख्भ् से फ्क् जुलाई के बीच सिर्फ 7 दिन में ही क्89म् करदाताओं ने टैक्स जमा किया था।

आधी वसूली भी नहीं हुई

निगम की ओर से पहली बार करदाताओं को टैक्स में क्0 फीसदी की छूट दी गई थी। पहले फ्क् जुलाई इसकी समय सीमा थी। लेकिन बोर्ड बैठक में इसे बढ़ाकर फ्क् अगस्त कर दिया गया था। समय सीमा बढ़ाए जाने से पहले मेयर डॉ। आईएस तोमर ने अधिकारियों को चेताया था कि वसूली की रफ्तार कम न होने पाए। लेकिन मेयर को जैसी आशंका थी वैसा ही हुआ। समय सीमा बढ़ते ही करदाताओं की दिलचस्पी समय रहते टैक्स अदा करने में घट गई। ख्भ् से फ्क् जुलाई तक निगम के टैक्स विंडो में 7 दिन में जहां 9फ्.भ्म् लाख की वसूली हुई थी। वहीं क् से क्म् अगस्त तक आधे महीने में टैक्स विंडो में महज ब्फ्.0फ् लाख का ही टैक्स जमा हुआ।