अफसरों की लापरवाही

सरकारी खजाना भरने में यहां के अफसरों की लापरवाही का खुलासा हुआ है। रेवेन्यू मामले में ऐसी लापरवाही बरतने वालों में एडीएम समेत कुछ एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट भी शामिल हैं। कमिश्नर ने इन सबसे स्पष्टीकरण मांगते हुए एक हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा है।

सैकड़ों केसेज में

सरकारी खजाना भरने के लिए हर जिले के पास अलग-अलग रेवेन्यू टारगेट्स होते हैं। एडीएम फाइनेंस, अपर परगना अधिकारी, एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट आदि अफसरों को अपनी-अपनी कोर्ट में रेवेन्यू रिलेटेड केसेज के निस्तारण का जिम्मा होता है। मगर, एडीएम फाइनेंस समेत एसीएम-2, 3, 5, 6, 7 व अपर परगना अधिकारी ने रेवेन्यू केसेज के रिड्रेसल नहीं किये। केसेज की संख्या सैकड़ों में है। इसका असर यह हुआ कि टारगेट अचीव करने के मामले में कानपुर पिछड़ गया। लिहाजा, कमिश्नर महेश कुमरा गुप्ता ने इन सब अफसरों से स्पष्टीकरण मांगा है। एक हफ्ते में सभी अफसरों को जवाब दाखिल करने को कहा है।

अधिकारी और केसेज सॉल्वड

एडीएम फाइनेंस : 50 में 2

एसीएम-2 : 50 में से 2

एसीएम-3 : 50 में से 4

एसीएम-5 : 51 में से 0

एसीएम-6 : 50 में से 0

एसीएम-7 : 50 में से 1

अपर परगना अधिकारी : 63 में से 1