हुआ परेशान

खंदौली निवासी एलआईसी से ब्रांच मैनेजर के पद से रिटायर महेश के अपनी बेटी रश्मि की शादी 6 महीने पहले बोदला निवासी संजीव के साथ हुई थी। शादी के बाद पति की बेरोजगारी के चलते रश्मि और संजीव में अनबन होना शुरू हो गई थी। संडे को परिवार परामर्श केंद्र पहुंचे संजीव ने बताया कि हर दिन उसकी पत्नी ब्रांडेड बिस्किट और चॉकलेट की फरमाइश करती है। जब उसकी फरमाइश पूरी नहीं हुई तो वह दो महीने पहले ससुराल छोड़ अपने पिता के घर रहने चली गई है।

कैसे खिलाएं चॉकलेट?

काउंसलिंग के दौरान रश्मि की सास और ससुर ने बताया कि हम लोग बहू को प्यार से दोनों वक्त का खाना खिला सकते हैं। मगर, हर दिन शॉपिंग, चॉकलेट और रेस्टोरेंट में खाने की फरमाइश को पूरा करना उनके बस की बात नहीं है। काउंसलिंग के दौरान रश्मि को काफी समझाया गया लेकिन उसने ससुराल जाने से साफ इंकार कर दिया।

--नेज चेंज्ड--