-सोनभद्र और मिर्जापुर ने निर्वाचन आयोग से मांगा हेलिकॉप्टर

VARANASI

अपनी नापाक इरादों से केंद्र व राज्य सरकारों की चूलें हिलाने वाले नक्सलियों से निबपटने के लिए चुनाव आयोग में गुहार लगाई गई है। सकुशल चुनाव कराने के लिए नक्सली जनपद सोनभद्र के एसपी लल्लन कुमार ने निर्वाचन आयोग से हेलीकॉप्टर की मांग की है। उन्होंने कहा है कि नक्सल प्रभावित यह जिला मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड व बिहार राज्य की सीमा से सटा हुआ है। ऐसे में यहां चुनाव के समय निगरानी के लिए हेलिकॉफ्टर मिलना चाहिए। नक्सली जनपद मिर्जापुर व चंदौली ने भी चुनाव आयोग में अपनी अर्जी दर्ज कराई है। सोनभद्र बॉर्डर से सटे चंदौली के नौगढ़ में नक्सली गतिविधियां इधर तो नहीं दिखी है हालांकि फिर भी सुरक्षा के लिहाज से एक्स्ट्रा फोर्स मांगी गई है।

मिर्जापुर में चिन्हित किये गये हेलीपैड

हेलिकॉप्टर की मांग करने वाले मिर्जापुर डिस्ट्रिक्ट में पांच स्थान भी हेलीपैड के लिए चिन्हित कर लिये गये हैं। प्रतिसार निरीक्षक आईएन तिवारी ने बताया कि पहाड़ी व दुर्गम इलाकों के नजदीक एक दिन के लिए अस्थाई हेलीपैड भी बनाए जाएंगे।