मौसम रहा मेहरबान

नामांकन के दिनों में मंगलवार को मौसम का मिजाज नरम रहा। ऐसी उम्मीद थी कि नॉमिनेशन की सेकेंड लास्ट-डेट होने की वजह से मंगलवार को ज्यादा से ज्यादा लोग अपना नामांकन कराने पहुंचेंगे। लेकिन उम्मीद से ऐसा हुआ नहीं। छह जून को नॉमिनेशन की आखिरी तारीख होने के बावजूद सेकेंड लास्ट-डे होने के बावजूद मेयर और पार्षद के लिए कम नामांकन हुए। ट्यूजडे को मेयर पद के लिए दो फीमेल और पांच मेल समेत कुल सात कैंडीडेट्स और पार्षदी के लिए 256 मेल और 124 फीमेल समेत कुल 380 कैंडीडेट्स ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। अंबेडकर नगर वार्ड-14 में 25 साल के एक युवा ने खुद को पार्षदी पद के लिए सबसे युवा प्रत्याशी होने का दावा किया।

‘नो ड्यूज’ में फंसी दावेदारी

लोकल बॉडी इलेक्शन में नामांकन कराने वाले ऐसे प्रत्याशी जो मकान मालिक भी हैं, उन्हें अपने घर के हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स का ‘नो ड्यूज’ सर्टीफिकेट भी नामांकन पत्र के साथ दाखिल करना है। मगर, कई प्रत्याशी ऐसे हैं, जिन्होंने ‘नो ड्यूज’ सर्टीफिकेट जमा ही नहीं किया। दरअसल, इन्होंने एक अर्से से हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स जमा ही नहीं किया। इसका पता तब चला जब वो नामांकन दाखिल करने पहुंचे। इनमें से किसी का नामांकन पत्र स्वीकार नहीं हुआ। इन प्रत्याशियों को बैरंग वापस लौटा दिया गया।

खोले अपने पत्ते

पांच जून को कांग्रेस ने मेयर और 110 वाड्र्स के लिए पार्षदों की सूची जारी कर दी। कांग्रेस से मेयर पद के लिए पवन गुप्ता को प्रत्याशी बनाया गया है। उधर, आपसी खींचतान और मंथन के बाद देर रात तक भाजपा ने भी अपने पत्ते खोल दिए। दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी छह तारीख को नामांकन कराने पहुंचेंगे। उधर, नामांकन कराने वाले अफसरों का भी कहना था कि मंगलवार को ज्यादा नामांकन नहीं होने का असर बुधवार को दिखेगा।

‘पहले फॉर्म जमा कीजिए’

मंगलवार को मेयर पद के लिए गुजैनी की एक महिला प्रत्याशी अपना नामांकन कराने पहुंची। फॉर्म जमा करने से पहले जब वहां मौजूद अफसरों ने फॉर्म चेक किया तो उसमें कई कमियां मिली। इस पर एक अफसर ने चुटकी लेते हुए पूछ लिया कि अभी ये हाल है। अगर मेयर बन गईं तो क्या होगा। यह सुनकर महिला प्रत्याशी ने झल्लाते हुए कहा कि अभी फॉर्म जमा कीजिए। मेरे एजेंडे क्या-क्या हैं? ये अखबार में पढि़एगा। महिला प्रत्याशी ने फॉर्म में जिस इलेक्शन एजेंट का जिक्र किया था वो उस वार्ड का था ही नहीं। चूंकि नामांकन में सिर्फ आधे घंटे का टाइम बचा था। लिहाजा, महिला प्रत्याशी को बुधवार को सारी फॉर्मेल्टी पूरी करके आने को कहा गया।

एंट्री के लिए मारामारी

नामांकन प्रक्रिया के दौरान नगर निगम के बाहर और अंदर सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम थे। सघन चेकिंग के बाद ही प्रत्याशियों को नामांकन कक्ष में एंट्री दी जा रही थी। पार्षदी के नामांकन में कुछ उम्मीदवारों के समर्थकों ने भी एंट्री की कोशिश की, लेकिन कड़े सुरक्षा घेरे की वजह से उन्हें बाहर ही रोक दिया गया। इस बीच कुछ समर्थकों ने बहाने बनाकर एंट्री करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों के सामने इनकी पैंतरेबाजी नहीं चली। इस बीच कुछ प्रत्याशियों ने आरोप लगाया कि पहचान बताने के बावजूद उन्हें फॉर्म खरीदने के लिए अंदर नहीं जाने दिया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की वजह से मोतीझील के दोनों गेटों पर जाम की स्थिति बनी रही।

मेयर के सात नामांकन : गणेश तिवारी, अमरनाथ, किशोर बाजपेई, रशीद अनवर सिद्धकी, राजरानी शर्मा, बृजकिशोर शुक्ला, विभा दुबे।