अपनी जगह दूसरा प्रॉक्सी टीचर लगाकर शिक्षक नहीं कर पाएंगे गुमराह

सीएम की मीटिंग के बाद सभी स्कूलों को निर्देश जारी

Meerut। प्राइमरी स्कूलों के टीचर्स की फोटो और नाम अब दीवार पर चस्पा होंगे। स्कूल के बाहर ही ये बोर्ड टांगा जाएगा। प्रॉक्सी लगाकर घर बैठकर आराम करने वाले टीचर्स पर लगाम कसने के लिए शासन ने निर्देश दिए हैं।

होगी कार्रवाई

सभी स्कूलों में बड़े अक्षरों में नियुक्त टीचर का नाम और फोटो प्रदर्शित की जाएगी। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी और बीएसए ऑफिस में न बैठकर स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान अगर स्कूलों में अगर प्रॉक्सी टीचर की शिकायत मिलती है तो संबंधित सभी जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।

ये होते हैं प्रॉक्सी

सरकारी स्कूलों में रेग्यूलर टीचर अपनी जगह किसी ओर से भेज देते हैं, जिन्हें प्रॉक्सी कहा जाता है। कुछ पैसे लेकर प्रॉक्सी ही स्कूलों में बच्चों को पढ़ाते हैं जबकि हाजिरी टीचर की लगती है। कई मामले पकड़ में आने के बाद शासन ने अब सख्ती की है।

ये भी हैं निर्देश

स्कूलों में टीचर्स और स्टूडेंट्स समय से पहुंचेगे।

बारिश के मौसम से पहले स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा।

कायाकल्प योजना के तहत खराब स्थिति वाले स्कूलों की मरम्मत की जाएगी।

स्कूलों में शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार कार्य किया जाएगा।

सुबह एसेंबली और रेग्यूलर मीटिंगों का आयोजन भी अनिवार्य होगा।

कोई भी अधिकारी शिविर कार्यालय की व्यवस्था नहीं करेगा।

जुलाई में बारिश के दौरान सभी स्कूलों में पौधरोपण किया जाएगा।

हर बच्चे से स्कूल में पौधा लगवाया जाएगा। साथ ही बच्चों को पेड़ों के महत्व के बारे में भी बताया जाएगा।

स्कूलों में सभी बच्चों को तय समय पर यूनिफार्म का वितरण किया जाएगा।

शासन के सभी नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाएगा। स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

सतेंद्र सिंह ढाका, बीएसए, मेरठ