सस्ती सुन्दर टिकाऊ बारिश सिर्फ 5 हज़ार रुपये में! सुनकर चौंक गये न! बारिश को लेकर एक ओर देश में हायतौबा मची है और हम पांच हजार रुपये में बारिश बेच रहे हैं! ये क्‍या बात हुई? असम में बाढ़ से गांव के गांव डूब गये हैं. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हेलीकॉप्‍टर से बाढ़ग्रस्‍त इलाकों का दौरा कर रहे हैं. वहीं देश के कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां सूखे जैसे हालात बनने को आये हैं. खरीफ की बुवाई में देरी हो रही है.

देश को सूखे से बचाने के लिये वाराणसी और गोरखपुर में लोग मेढकों की शादी करवा रहे हैं. इंद्रदेव को खुश करने के लिये न सिर्फ मंदिरों में पूजा-अर्चना हो रही है बल्कि म‍सजिदों में लोग दुआ भी मांग रहे हैं. इतना ही नहीं पुजारियों को पानी से भरे पतीलों में बैठकर हवन भी करना पड़ रहा है.

गर्मी से बेहाल हैं और देश में सूखे को लेकर चिंतित हैं तो मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार के इस बयान पर गौर फरमाइये, मानसून की हालत चिंताजनक नहीं है. उम्‍मीद है कि अगले हफ्ते अच्‍छी बारिश होगी. रही बात पांच हजार रुपये में बारिश की खरीद-फरोख्‍त की तो थोड़ा सा रूमानी हो जाइये और नाना पाटेकर के इस डायलॉग पर गौर फरमाइये...

हां मेरे दोस्त
वही बारिश
वही बारिश जो आसमान से आती है
बूंदों मैं गाती है
पहाड़ों से फिसलती है
नदियों मैं चलती है
नहरों मैं मचलती है
कुंए पोखर से मिलती है
खप्रेलो पर गिरती है
गलियों मैं फिरती है
मोड़ पर संभालती है
फिर आगे निकलती है
वही बारिश

ये बारिश अक्सर गीली होती है
इसे पानी भी कहते हैं
उर्दू में आप
मराठी में पानी
तमिळ में कन्नी
कन्नड़ में नीर
बंगला में… जोल केह्ते हैं
संस्‍कृत में जिसे वारि नीर जीवन पै अमृत पै अम्बु भी केह्ते हैं
ग्रीक में इसे aqua pura
अंग्रेजी में इसे water
फ्रेंच में औ
और केमिस्ट्री में H2O केह्ते हैं

ये पानी आंखों से ढलता है तो आंसू कहलता है
लेकिन चेहरे पर चढ़ जाये तो रुबाब बन जाता है
हां…कोई शर्म से पानी पानी हो जाता है
और कभी कभी यह पानी सरकारी फाइलों में अपने कुंए समेत चोरी हो जाता है

पानी तो पानी है पानी जिन्दगानी है
इसलिए जब रूह की नदी सूखी हो
और मन का हिरण प्यासा हो
दीमाग में लगी हो आग
और प्यार की घागर खाली हो

तब मैं….हमेशा
ये बारिश नाम का गीला पानी लेने की राय देता हूं
मेरी मानिए तो ये बारिश खरीदिये
सस्ती सुन्दर टिकाऊ बारिश
सिर्फ 5 हज़ार रुपये में
इस्से कम में दे कोई तो चोर की सज़ा वो  मेरी
आपकी जूती सिर पर मेरी
मेरी बारिश खरीदये
सस्ती सुन्दर टिकाऊ बारिश

Video: Nana Patekar delivering the dialogue in movie Thoda Sa Roomani Ho Jaye. Nana Patekar delivered the whole dialogue in a single take.

National News inextlive from India News Desk