- भगवत नाम जप से शुद्ध होता है मन, मिलती है जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति

BAREILLY:

भजन सम्राट नंदू भैया के भजनों से सैटरडे को श्री रामलीला कथा स्थल गूंजता रहा। देर शाम शुरू हुई भजन संध्या से पहले उन्होंने बांके बिहारी मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं को स्वस्थ रहने का सुझाव दिया। कहा कि स्थूल शरीर की शुद्धता शुद्ध भोजन और मन की शुद्धता भगवतनाम जप से होती है। मन शुद्ध रहने से रोगों से मुक्ति भी मिलती है। बच्चों को आचारवान और बलवान बनाने की सलाह पेरेंट्स को दी। कहा कि गाय का दूध ही सर्वोत्तम आहार है जिसके सेवन से 72 रोगों का नाश होता है। लेकिन लोगों को जानकारी कम होने की वजह से वह गाय के दूध का सेवन नहीं करते हैं। इसके बाद श्री रामलीला कथा स्थल पर हुई भजन संध्या में उन्होंने 'भर दे रे श्याम झोला भर दे रे, न बहलाओ बातों में' भजन सुनाकर मौजूद श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। यहां अध्यक्ष नरेंद्र मित्तल टिल्लू, नवीन गाोयल, सुरेश चंद्र पाठक, जेपी भाटिया, दिनेश तनेजा, विजय गुप्ता व अन्य मौजूद रहे।

भजनों से किया सराबोर

श्री श्याम परिवार द्वारा श्री रामकथा स्थल पर आयोजित 14वां श्री श्याम गुणगान महोत्सव कार्यक्रम में देर शाम भजन सम्राट नंदू भैया के भजनों की रसधार से श्रद्धालु सराबोर हुए। उन्होंने भजनों की गलियों में, आपके श्री चरणों में, कीर्तन की है रात, आया मैं आया बाबा मैं तो आया समेत अन्य कई फेम भजन सुनाए। इससे पहले भजन गायक राहुल जौहरी, कुक्की अरोरा ने गणेश वंदना, हनुमान वंदना, गुरू वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यहां श्री श्याम परिवार के लोगों समेत श्रद्धालु भी पीले वस्त्रों में भजन सुनने पहुंचे थे। चीफ गेस्ट आनंद स्वरूप अग्रवाल मौजूद रहे। भजन संध्या में राम औतार अग्रवाल, श्याम बिहारी गोयल, बीएम जोशी व अन्य मौजूद रहे।