पुलिस रिमांड पर है नवनीत  
जेपी नारायण कारा, हजारीबाग से इस केस के अनुसंधानकर्ता जयराम सरदार सैटरडे को कोर्ट लाए थे। पुलिस ने सीजेएम से नवनीत को आठ दिनों की रिमांड की अर्जी दी थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है। हवलदार की जांच तीन चरणों में होगी। इसमें ब्रेन मैपिंग व नार्को टेस्ट होगा। 24 नवंबर की रात झील रोड से मंत्री की सुरक्षा में लगे कर्मियों के दो एके 47, एक पिस्टल व 150 कारतूस गायब हो गए थे। आरोपी नवनीत के कबूलनामे पर 29 नवंबर को पुलिस ने घटनास्थल के पास स्थित झाड़ी से दोनों एके-47 को बरामद कर लिया गया था।