राहुल गांधी ने केरल प्रदेश स्टेट कांग्रेस प्रेसिडेंट वीएम सुधीरन की जनपक्ष यात्रा के फिनाले पर एक पब्लिक मीटिंग को अड्रैस करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार अपने इलेक्शन के दौरान किए गए प्रॉमिसेज से पलट गयी है और उसने कॉमन मैन के लिए कुछ नहीं किया है. बल्कि बीजेपी केवल दो कम्युनिटी के बीच टेंशन पैदा करती ही दिखाई पड़ती है. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे में एनडीए की फेक ड्रीम्स दिखाने वाली सेंट्रल गवरमेंट से बोर होकर लोग एक बार फिर कांग्रेस की तरफ लौटेंगे.

राहुल ने ब्लैक मनी वापस लाने के इश्यू पर भी सरकार को फेल बताया. उन्होंने क्वेश्चन पुटअप किया कि बीजेपी को इंडिया के लोगों ने इलेक्शन में क्लियर मैंडेट दिया लेकिन गवरमेंट ने उस पॉवर से जनता को क्या दिया. राहुल ने ये भी कहा कि सकार लोगों को आपस में लड़ा रही है. उन्होंने कहा कि इलेक्शन के पहले के इंसीडेंटस पर उनका ध्यान गया तो उन्हें लगा कि उस दौरान कम्युनल राइट्स स्टार्ट हो गए थे. उन्होंने इस बारे में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड राइट्स के एग्जांपल भी दिए.

मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर भी राहुल ने कमेंट करते हुए कहा कि ये प्रोजेक्टस बिना सफिशियेंट बजट के स्टार्ट किया गया, जबकि बातों से मूवमेंट नहीं चलते. उन्होंने कहा दरसल मोदी अकेले ही गवरमेंट रन कर रहे हैं जो कांग्रेस की सबको साथ लेकर चलने की पॉलिसी के अगेंस्ट है. उन्होंने कहा आरएसएस, बीजेपी और प्राइम मिनिस्टर का मानना है कि दिल्ली में बैठा एक अकेला आदमी चेंज ला सकता है. वे सबको डेवलेपमेंट का पार्ट बनाने में बिलीव नहीं रखते पर कांग्रेस के हिसाब से ये गलत है. मोदी और उनकी सरकार पर निशाना लगाते हुए राहुल ने केरल में मेन अपोजीशन पार्टी माकपा रन एलडीएफ को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk