किगली (पीटीआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच दिवसीय अफ्रीकी देशों की यात्रा के पहले पड़ाव पर रवांडा पहुंच चुके है। नरेंद्र मोदी ऐसे पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं, जो रवांडा गए हैं। शायद यही कारण रहा कि वहां के राष्ट्रपति पॉल कगामे ने खुद किगली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। भारतीय प्रभाव के योगदानों की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय राजदूत पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ रहे हैं। रवांडा में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे यहां भारतीय लोगों से बातचीत करने में प्रसन्नता हो रही है। राष्ट्रपति पॉल कगामे ने मुझे बताया कि भारतीय समुदाय रवांडा की प्रगति में योगदान दे रहे हैं और मुझे यह सुनकर बहुत खुशी हुई।

रवांडा में खुलेगा दूतावास

पीएम मोदी ने कहा, 'पूरी दुनिया में, भारतीय अपनी छाप छोड़ रहे हैं। वे हमारे 'राष्ट्रदूत' हैं।' बता दें कि प्रधामंत्री मोदी सिर्फ दो दिनों के लिए रवांडा पहुंचे हैं। भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि भारत जल्द रवांडा में अपना उच्चायुक्त या दूतावास खोलने जा रहा है, जो दोनो देशों की सरकारों के बीच संपर्क साधने के साथ लोगों को काउंसलर, पासपोर्ट, वीजा और अन्य सेवाएं देगा। इसके अलावा मोदी ने दोनों देशों के बीच बेहतर संबंधों के बारे में भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि वे रवांडा के विकास कार्यों में हर संभव अपनी योगदान देंगे।

200 गाय करेंगे गिफ्ट
गौरतलब है कि रवांडा में भारत के किसी प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है। यात्रा बहुत खास है क्योकि ऐसा पहली बार होगा जब मोदी किसी मुल्क को गिफ्ट के रूप में गाय भेंट करेंगे। पीएम मोदी रवांडा के रवेरू मॉडल गांव का दौरा करेंगे और उसी दौरान 200 गाय गिफ्ट करेंगे। ये गाय खास तौर पर रवांडा सरकार की एक कल्याणकारी योजना 'गिरिंका कार्यक्रम' के तहत भेंट की जायेंगी। बता दें कि रवांडा के बाद पीएम मोदी युगांडा के लिए निकलेंगे, जहां वो 24-25 जुलाई तक रहेंगे।

युगांडा संसद को संबोधित करेंगे

इस दौरान मोदी प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता आयोजित करने के अलावा युगांडा संसद को संबोधित करेंगे। अपनी यात्रा के अंतिम चरण में, मोदी दक्षिण अफ्रीका जाएंगे, जहां वह ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। सम्मलेन में अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा से जुड़े वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बता दें कि ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।

अगले हफ्ते रवांडा, यूगांडा और साउथ अफ्रीका के दौरे पर जायेंगे पीएम मोदी, ये होगा लक्ष्य

पीएम मोदी ने ट्वीट कर बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद को किया याद

International News inextlive from World News Desk