उन्होंने सोमवार को कहा, ''अमेठी की धरती पर उन्होंने मेरे शहीद पिता की स्मृति का अपमान किया. अमेठी के लोग उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे.''

इससे पहले अमेठी में भाजपा उम्मीदवार स्मृति इरानी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने गांधी परिवार पर निशाना साधा था.

उन्होंने कहा था, ''गांधी परिवार मेरे गुस्से के बारे में बात करता है और वे बात करते हैं कि कैसे हर किसी ने राजीव गांधी का अनुकरण किया, लेकिन आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री को इसलिए अपमानित होना पड़ा क्योंकि उन्होंने उस समय कांग्रेस के महासचिव राजीव गांधी की आवभगत नहीं की थी.''

जवाबी हमला बोलते हुए प्रियंका ने कहा, ''मेरे पार्टी कार्यकर्ता हर मतदान केंद्र पर उनकी घटिया राजनीति का सही जवाब देंगे. हरेक केंद्र इसका बदला लेगा.''

अमेठी में प्रियंका अपने भाई और कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं.

मोदी का निशाना

मेरे शहीद पिता का अपमानः प्रियंका गांधी

गांधी परिवार के गढ़ अमेठी में मोदी ने कहा, ''कांग्रेस का घमंड को तो देखिए, उनके नेता पूछते हैं, ये स्मृति इरानी कौन है? घमंड चरम पर पहुंचता है तो लोग बुनियादी शिष्टाचार भी भूल जाते हैं. मैं उन्हें बताउंगा कि स्मृति ईरानी कौन हैं. वो मेरी छोटी बहन हैं और वो यहां अमेठी को आपके पापों से मुक्त कराने आई हैं.''

रविवार को स्मृति ईरानी के बारे में संवाददाताओं के पूछने पर प्रियंका ने कहा था, ''कौन?''

अभी तक मोदी सिर्फ राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया पर ही निशाना साधते रहे हैं और प्रियंका के पति राबर्ट वाड्रा से जुड़े ज़मीन के सौदे के बारे में उन्हें जिम्मेदार ठहराते रहे हैं.

लेकिन प्रियंका की ओर से लगातार बयान आने के बाद भी मोदी ने अभी तक उन्हें निशाना नहीं बनाया था.

वो कह चुके हैं कि एक बेटी के रूप में चुनाव में अपनी मां और भाई की मदद करने की उनकी ज़रूरत को वो समझते हैं.

अमेठी में बुधवार को मतदान होने वाले हैं. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने यहां से कुमार विश्वास को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस बार यहां मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है.

International News inextlive from World News Desk