पहली सफलता उन्हें इसी साल जून में पार्टी के क्लिक करें गोवा सम्मेलन में मिल चुकी है जब उन्हें आने वाले चुनावों के लिए भाजपा की चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाया गया.

लेकिन पिछले दो दिनों में कुछ ऐसा हुआ है कि कांग्रेस, सपा, जेडी(यू) और वाम दल मोदी के इस्तीफ़े की मांग कर रहे हैं और मोदी घर और बाहर, दोनों जगह घिर गए हैं.

मोदी को घेरने के लिए कांग्रेस ने छह सितंबर को गुजरात बंद बुलाया है.

पढ़िए:कौन हैं वंज़ारा
बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने कहा, "पिछले कुछ दिनों में हुई घटनाओं से इस भाजपा सरकार के षडयंत्रपूर्ण चेहरे का पता चलता है. सरकार को तुरंत इस्तीफ़ा दे देना चाहिए."

मोढवाडिया ने कहा कि "वंज़ारा के दस पन्नों वाले पत्र ने पूरे देश की आंखें खोल दी है."

हालांकि गुजरात सरकार ने वंज़ारा के इस्तीफ़े को स्वीकार करने से मना कर दिया है. सरकार के अनुसार तकनीकी आधार पर वंज़ारा का इस्तीफ़ा स्वीकार नहीं किया जा सकता.

अपनी ही माँद में घिरे 'गुजरात के शेर' नरेंद्र मोदी?
मोदी को गोवा कार्यकारिणी में प्रचार समिति का प्रमुख बनाया गया था

एक ग़ैर सरकारी स्वयंसेवी संगठन जन संघर्ष मंच ने मोदी की गिरफ़्तारी की मांग की और कहा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाना चाहिए.

जन संघर्ष मंच के संयोजक अमरीश पटेल ने बुधवार को अहमदाबाद में कहा, “वंज़ारा ने अपने त्यागपत्र में स्वीकार किया है कि वह गुजरात सरकार में उच्चतम स्थान पर रची गई एक बड़ी साज़िश का हिस्सा रहे हैं."

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इस ताज़ा तूफ़ान ने मोदी का क़िला हिला दिया है?

एक वंज़ारा गाए, दिल की बात बताए
"मैं इतने लंबे वक़्त तक इसलिए शांत था, क्योंकि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का मैं बहुत सम्मान करता था और उन्हें भगवान की तरह पूजता था. लेकिन, अब मुझे बड़ा दुख है कि 'मेरे भगवान' अमित शाह के बुरे प्रभाव से ऊपर नहीं उठ पाए, जिसने उनकी आंखों और कान पर क़ब्ज़ा कर लिया है."
-डीजी वंज़ारा, निलंबित आईपीएस अफसर

कभी गुजरात सरकार और ख़ासकर मोदी के के चहेते रहे निलंबित पुलिस अफ़सर क्लिक करें डी.जी. वंज़ारा ने कहा है कि उन्होंने जो कुछ किया (चारों मुठभेड़) सरकार के कहने पर किया.

ग़ौरतलब है कि वंज़ारा, सोहराबुद्दीन फ़र्ज़ी मुठभेड़ मामले में साल 2007 से ही जेल में बंद हैं.

सोहराबु्द्दीन के अलावा वंज़ारा पर तुलसी प्रजापति, सादिक़ जमाल और इशरत जहां मुठभेड़ में भी शामिल होने के आरोप हैं.

वंज़ारा ने अपने इस्तीफ़े में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि मोदी सरकार को गांधीनगर के बजाए मुंबई की तलोजा जेल या अहमदाबाद की साबरमती जेल में होना चाहिए.

अपने पत्र में वंज़ारा ने नरेंद्र मोदी और पूर्व गृह राज्य मंत्री क्लिक करें अमित शाह पर पुलिस तंत्र के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.

अपनी ही माँद में घिरे 'गुजरात के शेर' नरेंद्र मोदी?
अमित शाह पर फ़र्ज़ी मुठभेड़ में शामिल होने के गंभीर आरोप हैं


वंज़ारा लिखते हैं, ''मैंने ऐसा कभी नहीं देखा कि किसी राज्य के 32 पुलिस अफ़सर फ़र्ज़ी मुठभेड़ों के आरोप में जेल में बंद हैं, जिनमें छह आईपीएस अफ़सर हैं.''

अब तक चुप रहने पर सफ़ाई देते हुए वंज़ारा कहते हैं, ''मैं इतने लंबे वक़्त तक इसलिए शांत था, क्योंकि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का मैं बहुत सम्मान करता था और उन्हें भगवान की तरह पूजता था. लेकिन मुझे बड़ा दुख है कि 'मेरे भगवान' अमित शाह के बुरे प्रभाव से ऊपर नहीं उठ पाए, जिसने उनकी आंखों और कान पर क़ब्ज़ा कर लिया है."

वंज़ारा कहते हैं कि "साल 2002 से 2007 के बीच क्राइम ब्रांच, एटीएस और बॉर्डर रेंज ने वही किया जो इस सरकार की नीति थी."

वंज़ारा यहीं नहीं रूके, काफ़ी कठोर शब्दों का इस्तेमाल करते हुए वो लिखते हैं, ''मुझे और मेरे साथियों को जिन फ़र्ज़ी क्लिक करें मुठभेड़ों को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया है, अगर उनमें कोई सच्चाई है तो सोहराबुद्दीन, तुलसीराम, सादिक़ जमाल और इशरत जहां मुठभेड़ों की जांच कर रहे अफ़सरों को नीति बनाने वालों को भी गिरफ्तार करना चाहिए. हम तो फ़ील्ड अफ़सर होने के नाते सिर्फ़ उस नीति को अंजाम दे रहे थे.''

International News inextlive from World News Desk