हनुमानगढ़ (रथन) (पीटीआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ने हनुमानगढ़ जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित किया है। यहां 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव हाेने वाले हैं। हनुमानगढ़ जिला पंजाब बॉर्डर के काफी करीब है। यहां सिख समुदाय का अच्छा प्रभाव माना जाता है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पर करतारपुर काॅरिडोर का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम माेदी ने कहा कि 1947 में कांग्रेस को करतारपुर काॅरिडोर क्यों याद नहीं आया। एक नहीं बल्कि 70 साल तक कांग्रेस सत्ता में रही। करतारपुर आज पाकिस्तान में हैं क्योंकि तब कांग्रेस के नेताओं को गुरु नानक देव के महत्व के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उन्हें सिख भावनाओं का कोई सम्मान नहीं था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि आज अगर करतारपुर कॉरिडोर बन रहा है तो इसका क्रेडिट मोदी को नहीं बल्कि देश की जनता के वोट को जाता है।  

राजस्थान : पीएम का करतारपुर को लेकर कांग्रेस पर वार बोले,हरी व लाल मिर्च में अंतर समझें नामदार

हरी मिर्च और लाल मिर्च में अंतर समझना चाहिए

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार किसानों की हर संभव मदद करना चाहती है। आज उन्हें सौर पैनल स्थापित करने, ड्रिप सिंचाई और खेती के अन्य आधुनिक तरीकों को इस्तेमाल करने की सुविधा दी जा रही है। पीएम ने कहा कि नामदार झूठ बोलकर किसानों का अपमान करते हैं।  अगर नामदार से कोई कह दे कि हरी मिर्च के किसान को कम पैसा और लाल मिर्च के किसान को ज्यादा पैसा मिलता है। ऐसे में जब वे भाषण देंगे ताे बोलेंगे कि  किसानों को हरी की नहीं लाल मिर्च की खेती करनी चाहिए। इसलिए नामदार काे सबसे पहले हरी मिर्च और लाल मिर्च में अंतर समझना चाहिए। साफ है कि आज किसानों को अब तक हुए दर्द के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि पांच साल पहले मुख्य समाचार में भ्रष्टाचार और घोटालों के मामले आते थे लेकिन पिछले पांच सालों में इस तरह की कोई खबर नहीं आई है।

हिंदुत्व पर हमला : सुषमा स्वराज ने दिया राहुल गांधी को जवाब बोलीं, उन्हें हिंदू होने का मतलब पता नहीं

National News inextlive from India News Desk