मेडिकल स्टूडेंट्स की सपा नेता की पिटाई की, पुलिस ने ढाया जुल्म

कानपुर में मेडिकल स्टूडेंट्स की पिटाई पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मोदी ने कहा कि अब यह देश सपा की गुंडागर्दी की राजनीति बर्दाश्त नहीं करेगा. लखनऊ में रविवार की रैली में उन्होंने किसी का नाम न लेते हुए कहा कि कानपुर में सपा के नेता ने मेडिकल स्टूडेंट्स की पिटाई की. सपा शासन में पुलिस ने मेडिकल स्टूडेंट्स पर जुल्म ढाया. इस सरकार की वजह से ही प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश अब सपा सरकार की यह गुंडागर्दी की राजनीति बर्दाश्त नहीं करेगा.

सुनें : कानपुर में डॉक्टरों की हड़ताल पर मोदी ने क्या कहा

आप नेताओं ने भी दिया मेडिकल स्टूडेंट्स भरोसा

रविवार को कानपुर में रैली के बाद आप नेता कुमार विश्वास, सोमनाथ भारती और संजय सिंह मेडिकल स्टूडेंट्स से मिलने आए और उन्होंने यूपी सरकार को चेतावनी देते हुए आंदोलनरत स्टूडेंट्स को अपना सपोर्ट जताया. उन्होंने कहा कि वे सरकार को दो घंटे की मोहलत देते हैं कि वे निर्दोश मेडिकल स्टूडेंट्स को छोड़ें अन्यथा आम आदमी पार्टी मेडिकल स्टूडेंट्स के साथ सपा सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी. साथ ही उन्होंने मेडिकल स्टूडेंट्स से आम मरीजों के लिए कोई बीच का रास्ता निकालने की अपील भी की.

वीडियो देखें : आप नेताओं ने मेडिकल स्टूडेंट्स के फेवर में क्या कहा

अखिलेश ने दिया जांच का भरोसा

कानपुर में डॉक्टरों तथा सपा विधायक इरफान सोलंकी के समर्थकों के बीच संघर्ष को भाजपा के मुद्दा बना लेने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मामले की जांच कराने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने आज कन्नौज में एक जनसभा के बाद इस मामले की जांच की घोषणा की.

National News inextlive from India News Desk