दिल्ली का विकास हमारा सपना
केजरीवाल की जीत की खुशी पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन किया और उन्हें बधाई दी. इसके बाद उन्होंने कहा कि आइए आपको चाय पिलाएंगे और ट्विटर पर भी केंद्र की ओर से मदद का भी आश्वासन दिया. पीएम मोदी ने केजरीवाल से यह भी कहा कि दिल्ली का विकास हमारा सपना है. हम सब दिल्ली का विकास के लिए तत्पर है. वहीं पीएम मोदी की बधाई देने के बाद केजरीवाल ने भी तहे दिल से मोदी का शुक्रिया अदा किया. इसके बाद केजरीवाल ने यह भी कहा कि वह जल्द ही उनसे मिलने आएंगे और दिल्ली की समस्याओं पर चर्चा करेंगे. केजरीवाल ने दिल्ली के मतदाताओं से दिल्ली को समस्या मुक्त बनाने का वादा किया है.

 


 

63 सीटें मिलती नजर आ रही है
आज दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 सदस्यीय चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में भाजपा के रथ को रोक दिया है. अब तक आ चुके रुझानों के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 63 सीटें मिलती नजर आ रही है. जबकि भाजपा 6 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. वर्ष 2013 में दिसंबर में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा अकेली सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, लेकिन इस बार के चुनाव में केजरीवाल ने उसकी नैया को डुबोने का काम किया.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk